‘सर्जिकल स्ट्राइक’ विवाद के बीच एक्शन में शशि थरूर, कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, कहा- हमारे पास करने के लिए बेहतर काम हैं

Khabar Desh
5 Min Read

Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकी हमला के बाद भारत ने पलटवार किया था. इस पलटवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया था. इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर दिया था. भारत ने 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था. उसके बाद 8, 9 और 10 मई के बीच भारत के हमले में पाकिस्तान के कई सैन्य एयरबेस तबाह हो गए थे. पूरी दुनिया में इस ऑपरेशन का डंका बज रहा है. मगर, हाल ही कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने भारत के इस ऑपरेशन और पूर्व में भारत द्वारा किए गए सर्जिकलस स्ट्राइक पर सवाल खड़ा किया. तो उनके ही पार्टी के नेता और सांसद शशि थरूर ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके पास करने के लिए बहुत जरूर काम हैं, उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.

दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस नेता उदित राज ने पूर्व के सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान पर 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक किया. उसका क्रेडिट कांग्रेस पार्टी ने खुद नहीं लिया. सेना का पराक्रम और शौर्य उसी के पास रहा और होना भी चाहिए. भारतीय सेना ने शानदार ऑपरेशन सिंदूर किया , उसे सलाम! बीजेपी ने कौन सा सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसका प्रचार का रही है. सेना का सम्मान कांग्रेस को करना आता है, बीजीपी सेना का सम्मान और क्रेडिट कैसे ले सकती है? सेना का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे.’

आलोचक शब्दों को तोड़ते-मरोड़ते हैं

वहीं, कांग्रेस के ही सांसद और कद्दावर नेता शशि थरूर ने LoC पर भारतीय वीरता को लेकर उठे विवाद पर दिया जवाब है. थरूर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘उन्होंने अपने बयान में किसी भी युद्ध का ज़िक्र नहीं किया था, बल्कि सिर्फ हाल के आतंकी हमलों के जवाब में भारत की प्रतिक्रियाओं की बात की थी. उन्होंने यह भी कहा कि आलोचक उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनके पास करने को ज्यादा जरूरी काम हैं.

थरूर ने क्या कहा?

पनामा में एक लंबे और सफल दिन के बाद, मुझे आधी रात को यहां से निकलकर छह घंटे बाद बोगोटा, कोलंबिया के लिए प्रस्थान करना है, इसलिए मेरे पास वास्तव में इसके लिए समय नहीं है. लेकिन, फिर भी, जो एलओसी के पार भारतीय वीरता के बारे में मेरी कथित अज्ञानता के बारे में भड़के हुए हैं, इतना कहूंगा कि वो बीमार हैं.

  1. मैं स्पष्ट रूप से और स्पष्ट रूप से केवल आतंकवादी हमलों के प्रतिशोध के बारे में बोल रहा था, न कि पिछले युद्धों के बारे में;
  2. और मेरी टिप्पणियों से पहले हाल के वर्षों में हुए कई हमलों का संदर्भ था, जिसके दौरान पिछले भारतीय प्रतिक्रियाएं एलओसी और आईबी के लिए हमारे जिम्मेदार सम्मान से संयमित और विवश थीं.
  3. लेकिन हमेशा की तरह, आलोचकों और ट्रोल्स को मेरे विचारों और शब्दों को विकृत करने का स्वागत है जैसा वे उचित समझें. मेरे पास वास्तव में बेहतर काम हैं.

उदित राज के समर्थन में खेड़ा और रमेश

बुधवार को सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विवाद खड़ा हुआ. जब कांग्रेस नेता उदित राज ने पार्टी नेता शशि थरूर की दक्षिण अमेरिकी देश पनामा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर टिप्पणी की आलोचना की थी. उदित राज के बयान को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने भी समर्थन दिया था.

Source

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *