
Bullock Cart Race Video: तमिलनाडु के थूथुकुडी में स्थानीय त्योहार के मौके पर बैलगाड़ी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. कीला थाटापराई गांव में स्थित श्री काशी विनयगर और श्री चंदना मरियम्मन मंदिर में एक उत्सव के दौरान बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था, मध्यम और छोटी बैलगाड़ियां. दौड़ में कुल 15 बैलगाड़ियों ने हिस्सा लिया.
