BJP अध्‍यक्ष चुनाव की सुगबुगाहट तेज, जून के दूसरे हफ्ते से प्रोसेस शुरू- सूत्र

Khabar Desh
5 Min Read

Last Updated:May 29, 2025, 12:16 IST

BJP President Election: भाजपा के अगले राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ही फिलहाल नेशनल प्रेसिडेंट का कामकाज भी देख रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, अब नए अध्‍…और पढ़ें

नड्डा के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्‍यक्ष? जून में हो जाएगा तय

भाजपा के नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव जून के पहले हफ्ते में हो सकता है

हाइलाइट्स

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जून के तीसरे या चौथे हफ़्ते में होने की संभावना
  • जून के दूसरे हफ़्ते से अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू होने की उम्‍मीद
  • केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ही फिलहाल देख रहे हैं पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का कामकाज

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया एक नए मोड़ पर पहुंच गई है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जून के तीसरे या चौथे हफ्ते में संपन्न हो सकता है. इसके लिए जरूरी चुनावी प्रक्रिया जून के दूसरे हफ्ते से शुरू होने की संभावना है.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब पार्टी संगठन के पुनर्गठन की कवायद तेज होती दिख रही है. वर्तमान में जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिनका कार्यकाल पहले ही एक बार बढ़ाया जा चुका है. नड्डा जनवरी 2020 में अध्यक्ष बने थे और 2023 में उनका कार्यकाल लोकसभा चुनाव तक के लिए बढ़ाया गया था. अब जबकि आम चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, पार्टी नेतृत्व में संभावित बदलाव को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है.

सूत्रों का कहना है कि भाजपा जून के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है. इसके तहत विभिन्न राज्यों में संगठनात्मक चुनाव संपन्न किए जाएंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव संपन्न होगा. चुनाव की प्रक्रिया पार्टी के संविधान के अनुरूप होगी, जिसमें नामांकन, स्क्रूटनी और मतदान की पूरी प्रक्रिया शामिल होगी.

नए अध्‍यक्ष के सामने होंगे ये काम

भाजपा संगठन के जानकारों के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति गठित की जाएगी. इस समिति की देखरेख में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नड्डा फिर से उम्मीदवार होंगे या कोई नया चेहरा सामने आएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि नया अध्यक्ष पार्टी के आगामी मिशनों, विशेष रूप से 2026 के राज्य विधानसभा चुनावों और 2029 के आम चुनाव की रणनीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. ऐसे में यह चुनाव महज एक औपचारिकता न होकर, पार्टी की भविष्य की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है.

नेता से लेकर कार्यकर्ता तक की नजर

संगठनात्मक चुनाव के माध्यम से न केवल पार्टी का ढांचा और अधिक मजबूत किया जाएगा, बल्कि कार्यकर्ताओं को नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया में शामिल कर पार्टी की जमीनी पकड़ को और सुदृढ़ किया जाएगा. हालांकि, अब तक पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से आंतरिक तैयारियां हो रही हैं, उससे यह स्पष्ट है कि बीजेपी नेतृत्व इस बार समय पर चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के मूड में है. बीजेपी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अन्य दलों की भी नजर बनी हुई है, क्योंकि इससे पार्टी की नीति, संगठनात्मक प्राथमिकताओं और भावी रणनीतियों का संकेत मिलेगा. फिलहाल पार्टी कार्यकर्ता और नेता दोनों ही संभावित बदलाव को लेकर उत्सुक हैं. जून का महीना बीजेपी के लिए राजनीतिक रूप से बेहद अहम साबित हो सकता है.

authorimgManish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :

New Delhi,Delhi

homenation

नड्डा के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्‍यक्ष? जून में हो जाएगा तय

Source

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *