Live now
Last Updated:May 29, 2025, 11:52 IST
मानसून लाइव: मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है. समान्यतः जून के पहले हफ्ते में आने वाला मानसून 16 साल पहले की इतिहास दोहराया है और 24 मई को केरल और 26 मई को महाराष्ट्र में दस्तक दिया था. बंगाल की खाड़ी में कम द…और पढ़ें
पल-पल मौसम का अपडेट
Monsoon LIVE: देश के पश्चिमी हिस्सों में धाकड़ इंट्री के बाद मानसून पूर्वी हिस्सों में प्रवेश करने की तैयारी में है. इसके बाद ही देश के अन्य हिस्सों में मानसून प्रवेश करेगा. मानसून के लिए बंगाल की खाड़ी में एक बेहतर मौसमी सिस्टम बन रहा है, जो इसे आगे बढ़ाने में मदद करेगा. यह एक ऐसा सिस्टम बन रहा है, जिसकी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्सों में मानसून प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल के बाद पूर्वोत्तर भारत में मानसून कदम रख चुका है.
मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में अभी भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है. इस ब्लॉग की मदद से चलिए जानते हैं, देश के अन्य हिस्सों में मौसम के पल-पल का हाल.
Monsoon LIVE: रांची में होगी मूसलाधार बारिश, IMD चीफ ने कर दी भविष्यवाणी
मानसून लाइव अपटेड: IMD रांची के डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण हमारे क्षेत्र में नमी की स्थिति बनी हुई है. जिससे बारिश की स्थिति बनी हुई है. आने वाले 3-4 दिनों तक इसी तरह की स्थिति देखने को मिलेगी. राज्य के काफी हिस्सों में गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मानसून को लेकर अभी हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
मानसून लाइव अपटेड: गुजरात में भारी बारिश, पानी-पानी हुआ अहमदाबाद
Monsoon LIVE: अहमदाबाद में मंगलवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अजित मिल, ओढव, सरसपुर और बापुनगर जैसे क्षेत्रों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जिससे यातायात बाधित हुआ और स्थानीय निवासियों को आवागमन में दिक्कतें आईं.
Monsoon LIVE: दिल्ली में आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट, बारिश कब होगी
Monsoon LIVE: दिल्ली में मौसम ने करवट ली है और अगले तीन दिनों के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 मई को राजधानी में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना है, जिसके मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवाएं 20 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. वहीं, 31 मई के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि इस दिन हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी आ सकती है, जिसकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. राहत की बात यह है कि 3 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है.
मानसून लाइव अपटेड: ओडिशा पहुंचा मानसून, कई जिलों में भारी बारिश
Monsoon LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि मानसून बुधवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में पहुंचा. आगमन सामान्य समय से लगभग 13 दिन पहले हुआ. ओडिशा के कई जिलों में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने बताया, ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून आज ओडिशा में दस्तक दे चुका है. इसने पूरे मलकानगिरी और कोरापुट जिलों और ओडिशा के नबरंगपुर, कालाहांडी, रायगढ़ा और गजपति जिलों के कुछ हिस्सों को कवर किया है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि जून से सितंबर तक मानसून के मौसम के दौरान ओडिशा में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है.
उन्होंने कहा, ‘ओडिशा सहित पूरे भारत में दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 106 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है.’ मार्च से मई तक की प्री-मानसून अवधि में ओडिशा में सामान्य से 59 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि के दौरान औसत 119.1 मिमी बारिश होती है. इससे पहले, आईएमडी ने पांच जिलों – जगतसिंहपुर, पुरी, कटक, कोरापुट और रायगढ़ा में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया था. वहीं, 30 मई तक 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ बिजली और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
Monsoon LIVE: देश के कई हिस्सों में बारिश, तो राजस्थान में तप रही धरती
मानसून लाइव अपटेड: देश के कई हिस्सों में मानसून प्रवेश कर चुका है. महाराष्ट्र, कर्नाटक के साथ पश्चिम तटीय इलाकों में खूब बारिश हो रही है. मगर देश का एक अन्य हिस्सा भीषण गर्मी से जल रहा है. यहां पर सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार-
- बाड़मेर में 44.6 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस
- बिकानेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस
- फलौदी में 44.6 डिग्री सेल्सियस
- श्रीगंगानगर में 44.0 डिग्री सेल्सियस
- चूरू में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मानसून लाइव अपटेड: मौसम विभाग का अलर्ट, मानसून के लिए क्या है भविष्यवाणी
Monsoon LIVE: मौसम विभाग ने पश्चिमी भागों के लिए चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक के तटीय जिलों में जैसे बेलगावी, मैंगलोर, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और होन्नावर में अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों और कर्नाटक के शेष क्षेत्रों में भी मानसून के बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
Location :
New Delhi,Delhi
कर्नाटक-महाराष्ट्र के बाद इधर भी आफत वाली बारिश, IMD का खतरे वाला अलर्ट