भारत को बांटने वाले आतंकियों को करारा जवाब, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

Khabar Desh
4 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पाकिस्तान को करारा संदेश देते हुए कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद न केवल आतंकवादियों को बल्कि उनके संरक्षक पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन सिंदूर” सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की एकता, संकल्प और जवाब देने की क्षमता का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री खराब मौसम के कारण सिक्किम की यात्रा नहीं कर सके. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से ‘सिक्किम राज्य स्थापना के 50 वर्ष’ के अवसर पर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए याद दिलाया कि अब भारत चुप बैठने वाला देश नहीं रहा.

भारत ने आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाई

मोदी ने कहा, ’22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वह सिर्फ भारत पर नहीं, मानवता की आत्मा और भाईचारे की भावना पर हमला था. आतंकवादियों ने हमारे अनेक परिवारों की खुशियां छीन लीं. भारत को आपस में बांटने की कोशिश की. लेकिन, आज पूरा देश पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है. हमने आतंकियों और उनके सरपरस्तों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से स्पष्ट संदेश दे दिया भारत अब किसी को बख्शने वाला नहीं है.’

भारत ने बता दिया कि वह क्या कर सकता है

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने पहली बार यह स्पष्ट कर दिया कि वह सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि दुश्मन की जमीन पर जाकर आतंक की जड़ें उखाड़ देता है. पीएम ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान की सीमा के अंदर स्थित आतंकी ठिकानों को सटीकता के साथ तबाह किया. उनकी पूरी रणनीति ध्वस्त हो गई.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान ने जब हमारे जवाब से बौखलाकर नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की, तब भी वह दुनिया के सामने बेनकाब हो गया. हमने उनके कई एयरबेस ध्वस्त कर दिए. हमने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किस स्तर पर, कितनी जल्दी और कितनी ताकत से जवाब दे सकता है.’

पाकिस्तान की सोच पर पहुंची चोट

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आतंक को बढ़ावा देने वाली पाकिस्तान की नीतियों की पोल अब खुल चुकी है. आज पूरी दुनिया भारत की सैन्य शक्ति, खुफिया क्षमता और रणनीतिक जवाबदेही को मान्यता दे रही है. पाकिस्तान की सोच रही है कि भारत को आतंकी वारदातों से डरा देंगे, लेकिन अब हम डरने वाले नहीं, निर्णायक कार्रवाई करने वाले भारत हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक नेतृत्व कर रहा है और दुनिया की नजरों में पाकिस्तान एक अलग-थलग, झूठ फैलाने वाला देश बन चुका है.

जवाब सिर्फ गोली नहीं, नीति भी

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया केवल सैन्य नहीं, रणनीतिक भी है. हम केवल गोली से नहीं, नीति और नीयत से भी जवाब देते हैं. हमारी सरकार हर उस आतंकी साजिश को कुचलने के लिए तैयार है जो भारत की एकता, अखंडता और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करे.

Source

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *