पाकिस्तान का सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। वह फिलहाल अमेरिकी दौरे पर है और वहां से भारत के खिलाफ परमाणु हमला धमकी, कश्मीर गले की हड्डी, सहित कई भड़काऊ भाषण दे चुका है।।
फ्लोरिडा में पाकिस्तानी मूल के लोगों के बीच उसने कहा “हम एक परमाणु शक्ति हैं। अगर हमारा आस्तित्व खतरें में आया, तो दुनिया का आधा हिस्सा हमारे साथ डूबेगा”।
परमाणु धमकी देने की आदत- विदेश मंत्रालय
इस बयान पर भारत ने सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने इस बयान को पाकिस्तान की “परमाणु धमकी देने की आदत” का उदाहरण बताया। भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा कि इस तरह की टिप्पणी पाकिस्तान की परमाणु कमांड और नियंत्रण व्यवस्था की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर उस देश में जहां की सेना आतंकियों को पालती है।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह “दुखद” है कि ऐसा गैर-जिम्मेदाराना बयान किसी मित्र देश की धरती से दिया गया। अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्वयं यह समझ सकता है कि इस तरह की टिप्पणी में कितनी गैर-जिम्मेदारी छिपी है। यह उस संदेह को और मजबूत करती है कि एक ऐसे देश में जहां सेना आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करती है, वहां की परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली पर विश्वास नहीं किया जा सकता।
भारत ऐसे किसी भी परमाणु दबाव के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएगा।”
ट्रंप की सराहना की
मुनीर ने भारत पर “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आक्रामकता दिखाने का आरोप भी लगाया और इसे पाकिस्तान की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत की किसी भी गलती से उत्पन्न द्विपक्षीय टकराव एक “बड़ी भूल” होगी। मुनीर ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की ओर से दी गई प्रतिक्रिया ने एक बड़े संघर्ष को टाल दिया। साथ ही उसने दोनों देशो के बीच तनाव कम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की।
भारत परमाणु हमले की धमकी पर नहीं झुकेगा- पीएम मोदी
इससे पहले लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान की परमाणु हमले की गीदड़भभकी से भारत अब डरने वाला नहीं है। सरकार देश की सुरक्षा के लिए सभी माकूल कदम उठाएगी। पीएम ने आगे कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंक के आकाओं को सबक सिखाया और उन्हें रात में सोने नहीं दिया।