मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले के सिहोरा थाना क्षेत्र के खितौला गांव में सोमवार सुबह एक डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह 9 बजे, जैसे ही बैंक ने कामकाज शुरू किया, तीन हथियारबंद बदमाशों ने ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक पर धावा बोल दिया और महज 8 मिनट में करीब 14.8 किलो सोना और 5.7 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, डकैती सुबह 9:00 बजे उस समय हुई जब बैंक खुलते ही कर्मचारी अपना काम शुरु करने जा रहे थे। इसी बीच तीन नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और बैंक में एक-एक कर अंदर घुस गए। सभी के पास देसी कट्टे थे। उन्होंने सबसे पहले बैंक के छह कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी ने आवाज़ की या पुलिस को सूचना देने की कोशिश की, तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।
बैंक मैनेजर ने तत्काल अलार्म सिस्टम सक्रिय कर दिया, लेकिन बदमाशों की धमकी के चलते उन्हें बैंक के गोल्ड स्टोरेज तक पहुंचाया गया।
14.5 करोड़ की डकैती
बदमाशों ने 14.8 किलोग्राम गिरवी रखा गया सोना और लगभग 5.7 लाख रुपये नकद लूटे। अनुमान है कि कुल लूट की कीमत लगभग 14.5 करोड़ रुपये है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार- डकैती को अंजाम देने में उन्हें केवल 8 मिनट लगे और वे 9:08 बजे तक फरार हो चुके थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बैंक में सुरक्षा के मानकों की गंभीर अनदेखी की गई थी। बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, प्रवेश द्वार खुला था और चैनल गेट भी नहीं था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सूर्यकांत शर्मा ने बताया, “बैंक में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नदारद थी, जिससे बदमाशों को अंदर आने और लूट को अंजाम देने में कोई परेशानी नहीं हुई।”
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) संपत उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, डॉग स्क्वॉड, और CCTV फुटेज की मदद से जांच जारी है। आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
पुलिस को संदेह है कि बदमाशों को बैंक की सुरक्षा खामियों की अंदरूनी जानकारी हो सकती है। तीनों आरोपी हेलमेट और चेहरों को ढककर आए थे और उनकी उम्र युवाओं जैसी बताई जा रही है। फिलहाल वे फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।