कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग, खालिस्तानी संगठन ने ली ज़िम्मेदारी

Khabar Desh
4 Min Read

प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा हाल ही में खोले गए कनाडा स्थित रेस्टोरेंट “कैप्स कैफ़े” पर बुधवार रात को फायरिंग की गई। इस घटना में कई, तकरीबन 9 राउंड गोलियां चलाई गईं, जो कैफ़े और आस-पास की इमारतों को लगीं। राहत की बात यह है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

घटनास्थल पर गोलियों के निशान, पुलिस जांच में जुटी

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे इलाके में यह कैफे अभी कुछ दिन पहले खोला गया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने कैफ़े की बिल्डिंग पर कई राउंड फायर किए। घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए गए हैं और इमारत की बाहरी दीवारों पर गोली के निशान पाए गए हैं। आस-पास की रिहायशी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है।

यहां देखें वीडियो-

कोई गिरफ्तारी नहीं, सभी संभावित सुराग खंगाले जा रहे

अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान और उनकी लोकेशन की तलाश के लिए सभी संभावित सुरागों पर काम किया जा रहा है।

इस महीने की शुरुआत में दो लोगों पर बंदूक और आगजनी के आरोप लगे थे। ये आरोप पिछले साल सरे में दक्षिण एशियाई व्यवसायियों को धमकाने और उगाही के प्रयासों से जुड़े हैं। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के अनुसार, यह गिरफ्तारी एक संयुक्त जांच का हिस्सा थी, जो 2023 के अंत में शुरू हुई थी और इसमें ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के अन्य हिस्सों और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने हिस्सा लिया था।

हरजीत सिंह लाडी ने ली ज़िम्मेदारी

खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया में इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कार के अंदर बैठकर खिड़की से बाहर कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है। हरजीत सिंह लाडी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया है और वह प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा हुआ है, जिसे भारत सरकार ने यूएपीए के तहत आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। हरजीत पंजाब के नवांशहर जिले के गरपधाना गांव का रहने वाला है और उस पर राज्य में कई हिंसक हमलों की साजिश रचने का आरोप है। उस पर अप्रैल 2024 में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विकास प्रभाकर की हत्या का भी आरोप है। इसी हत्या के मामले में एनआईए ने लाडी और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

भारतीय समुदाय में चिंता का माहौल

घटना के बाद स्थानीय निवासी और भारतीय प्रवासी समुदाय चिंतित हैं। “कैप्स कैफ़े” हाल ही में सरे के केंद्र में लॉन्च किया गया था और यह भारतीय समुदाय में तेजी से लोकप्रिय हो रहा था। खालीस्तानी अराजक तत्वों द्वारा भारतीय समुदाय को डराने और उन पर हमले करने की घटना अब कनाडा में आम बनती जा रही है। कुछ दिनों सिंगर एपी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित प्रॉपर्टी पर हमले की खबर आई थी। इसके अलावा हिन्दू मंदिरों और हिन्दू समुदाय को भी कनाडा में खालीस्तानियों द्वारा टारगेट किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *