बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 BGI ट्रेनिंग विमान सोमवार को ढाका के उत्तरा इलाके में एक स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनमें कई बच्चे और शिक्षक भी शामिल हैं। यह हादसा माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुआ। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक- विमान दोपहर 1:06 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक- सैन्य अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि F-7 BGI प्रशिक्षण विमान ने दोपहर 1:06 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही यह बिल्डिंग से टकरा गया जिससे एक भयानक हादसा हो गया।
मौके से मिली वीडियो फुटेज में देखा गया कि विमान एक इमारत की दीवार से टकरा गया था, जिससे दीवारें और लोहे की ग्रिल क्षतिग्रस्त हो गई थीं। वहीं अग्निशामक कर्मी मलबे पर पानी डालते नजर आ रहे थे।
रॉयटर्स के हवाले ही खबर के अनुसार- ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बर्न यूनिट के प्रमुख डॉ. बिधान सरकार ने रॉयटर्स को बताया,
“तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जबकि 12, 14 और 40 वर्ष के तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।”
स्थानीय शिक्षक मसूद तारिक ने कहा, “जब मैं अपने बच्चों को लेने गया और गेट पर पहुंचा, तो मुझे आभास हुआ कि पीछे से कुछ बहुत बड़ा आ रहा है। तभी एक जोरदार धमाका हुआ। जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो बस आग और धुआं ही दिखाई दिया।”
प्रधानमंत्री ने दिए जांच के आदेश
बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, “इस हादसे में वायुसेना, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और आम नागरिकों को जो नुकसान हुआ है, वह अपूरणीय है।”
पिछले महीने भारत में भी हुआ था बड़ा हादसा
यह घटना एक महीने के अंदर दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है। इससे पहले भारत के अहमदाबाद में एक एयर इंडिया विमान मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया था, जिसमें 241 यात्रियों और 19 अन्य लोगों की जान चली गई थी। यह हाल के वर्षों की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक थी।