पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया विदेश दौरों को लेकर तीखा व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कहीं गए हैं… शायद घाना! जब लौटेंगे तो स्वागत करेंगे। भगवान ही जाने वह किन-किन देशों में जाते हैं — ‘मैग्नेशिया’, ‘गैल्वेइसा’, ‘टार्वेसिया’। वह 140 करोड़ लोगों वाले देश में कम और 10,000 की आबादी वाले देशों में ज़्यादा रहते हैं, जहाँ उन्हें ‘सर्वोच्च पुरस्कार’ दिए जा रहे हैं। यहां तो 10 हज़ार लोग एक जेसीबी देखने आ जाते हैं… उन्होंने खुद को किस मुसीबत में डाल रखा है।”
पांच देशों की यात्रा पूरी कर लौटे पीएम मोदी
सीएम भगवंत मान की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा पूरी कर भारत लौट चुके हैं। उन्होंने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य भारत के कूटनीतिक, रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को नई मजबूती देना था। साथ ही साथ पीएम मोदी ने ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया।
दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर की गई टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने मान की टिप्पणी को “गैर-जिम्मेदाराना” और “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “हमने एक उच्च राज्य पदाधिकारी द्वारा भारत के वैश्विक दक्षिण के मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं। ये बयान गैर-जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण हैं तथा किसी राज्य स्तर के नेता को शोभा नहीं देते। भारत सरकार ऐसी अनुचित टिप्पणियों से स्वयं को अलग करती है, जो हमारे मित्र देशों के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली हैं।”