22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में, सैनिकों के सामर्थ्य पर कांग्रेस को संदेह- ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान सहित कांग्रेस को लपेटा

Khabar Desh
5 Min Read
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( संसद टीवी)

मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान चल रही ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और कहा कि अब आतंक के सरगना चैन से नहीं सो सकते। लोकसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह अब नया सामान्य (new normal) है।” इसके अलावा विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे केवल मीडिया में सुर्खियाँ बटोर सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल नहीं जीत सकते।

मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रखते हुए संसद सत्र को पाकिस्तान पर विजय का उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि रक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दी गई और उनकी कार्रवाई की जमकर तारीफ की। लोकसभा में मोदी बोले, “सशस्त्र बलों ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया है कि आतंक के आका आज भी बेचैन हैं।”

सेना के शौर्य और विजयगाथा का उत्सव- मोदी

“संसद का यह सत्र भारत के गौरव गान का सत्र है। यह सत्र भारत के विजयोत्सव का सत्र है। यह सत्र आंतकी हेड-क्वाटर्स को मिट्टी में मिलाने का उत्सव है, सिंदूर की सौगंध पूरा करने का उत्सव है , भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य की विजयगाथा कहने का सत्र है। 140 करोड़ भारतीयों की अप्रतिम जीत का उत्सव है। मैं यहां पर भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ है। जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है उन्हें मैं आइना दिखाने के लिए खड़ा हूं, 140 करोड़ के गूंज के साथ अपना स्वर मिलाने के लिए खड़ा हूं। देश की जनता मुझ पर कर्ज है। मैं देशवासियों को अभिवंदन करता हूं। ” पीएम मोदी ने अपने शुरुआती भाषण में कहा।

22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि भारतीय सेना ने बड़ी ही वीरता से 22 अप्रैल के आतंकी हमले का बदला लिया।

“निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर गोलियां मारी गई थी। पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोकने का प्रयास था। दंगे फैलाने की साजिश थी। देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया। हमने संकल्प लिया था, कि हम उनको मिट्टी में मिला देंगे और उनके आकाओँ को भी सबक सिखाएंगे। आतंक को करारा जवाब हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें देश की सेना पर पूरा विश्वास है। हमने सेना को छूट दी और कहा कि वह निर्णय ले कब , कैसे, किस प्रकार जवाब देना है। 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला हमारी सेना ने ले लिया । पाकिस्तान के कोने कोने में आतंकी अड्डे को धुआं धुआं कर दिया” , पीएम मोदी ने कहा।

ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी, दुनिया ने देखी भारत की ताकत

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की परमाणु हमले की ब्लैकमेलिंग की हमने पोल खोल दी। ऑपरेशन सिंदूर में आत्मनिर्भर भारत की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है।

“पाकिस्तान की न्यूकिलर धमकी को .हमने झूठा साबित कर दिया। तकनीकी क्षमता दिखाते हुए हमने उनके कई एयरबेस को नुकसान पहुंचा और इस समय कई तो आईसीयू में पड़े हैं। ऑपरेशन सिंदूर टेक्नालॉजी युुद्ध में भी सफल साबित हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के समय आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया ने पहचाना। मेन इन इंडिया ड्रोन और मेड इन इंडिया मिसाइलों ने पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी। सेना के तीनों धड़ों ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए”, पीएम मोदी ने कहा।

कांग्रेस का संदेह, सेना का दुर्भाग्य

इस बीच पुरानी सरकारों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले आतंक के मास्टरमाइंड हमले के बाद निश्चिंत होते थे, वह यह मानते थे कि भारत से कुछ नहीं होगा और वो अगले हमले की तैयारी में लग जाते थे। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। अब उन्हें हमले के बाद नींद नहीं आती है। क्योंकि उन्हें पता है भारत आएगा और मार के जाएगा।

दुनिया के समर्थन को लेकर भी काफी बातें कही गई थी। मैं सदन को बताना चाहूंगा कि किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं था । संयुक्त राष्ट्र में 193 देशों मे मात्र तीन देश हीं भारत के पक्ष में नहीं थे। पूरा विश्व भारत के साथ था लेकिन कांग्रेस ने सेना के शौर्य पर संदेह दिखाया। यह देश का दुर्भाग्य है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *