अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी बहुत जल्द क्रिकेट फील्ड पर विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के साथ दिख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फीफा वर्ल्ड कप विनर यह खिलाडी दिसंबर में भारत आने वाला है और अपनी इसी यात्रा के दौरान मेसी 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सात- सात खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच में हिस्सा ले सकते हैं, जिसमें एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज भी मैदान पर उतर सकते हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को एक जानी-मानी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से वानखेड़े स्टेडियम की बुकिंग का अनुरोध किया गया है। आयोजन को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो पहली बार लियोनेल मेसी क्रिकेट बैट थामे दिख सकते हैं।
MCA के एक अधिकारी ने बताया “मेसी 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम आ सकते हैं। उनके क्रिकेट मैच खेलने की भी संभावना है। आयोजन से जुड़ी अंतिम रूपरेखा जल्द सार्वजनिक की जाएगी।”
14 साल बाद भारत आएंगे मेसी
यह मेसी का दूसरा भारत दौरा होगा। इससे पहले वह 2011 में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच हुए एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच के लिए भारत आए थे। इस बार वह 13 से 15 दिसंबर के बीच मुंबई के अलावा नई दिल्ली और कोलकाता का भी दौरा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में खबरें थीं कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर में भारत आएगी और केरल में दोस्ताना मुकाबले खेलेगी, लेकिन फिलहाल उस योजना का कोई अता-पता नहीं है।
मेसी इस समय अमेरिका की मेजर लीग सॉकर (MLS) में इंटर मियामी के लिए खेल रहे हैं और अगले साल अमेरिका में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं।
अगर यह आयोजन निश्चित होता है, तो यह भारतीय खेल इतिहास की सबसे चर्चित और अनोखी घटनाओं में से एक होगा, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल सितारे और भारत के क्रिकेट दिग्गज एक ही मैदान पर नजर आएंगे।