भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को 2025-26 के घरेलू सत्र की शुरुआत में होने वाली दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगा। गिल के नेतृत्व वाली नॉर्थ ज़ोन की टीम में अंशुल कम्बोज और अर्शदीप सिंह जैसे तेज़ गेंदबाज़ शामिल किए गए हैं, जो हाल ही में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का हिस्सा रहे। इसके अलावा हर्षित राणा भी इस आक्रमण को मज़बूती देंगे।
हालांकि अगर शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाता है, तो उनकी जगह क्रमशः शुभम रोहिल्ला, गुरनूर बराड़ और अनुज ठकुराल को टीम में शामिल किया जाएगा। एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा, जो कि 11 से 15 सितंबर तक प्रस्तावित दलीप ट्रॉफी के फाइनल से टकराएगा।
हरियाणा के बल्लेबाज़ अंकित कुमार को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। उनके राज्य के साथी खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर निशांत सिंधु को भी इस स्क्वाड में शामिल किया गया है। अंकित कुमार ने पिछले रणजी सत्र में 14 पारियों में 574 रन बनाए थे । दिल्ली से केवल हर्षित राणा, यश ढुल (पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान) और आयुष बडोनी को मौका मिला है। यह तीनों फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में खेल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर से पांच खिलाड़ियों को नॉर्थ ज़ोन की टीम में जगह मिली है, जिनमें शुभम खजूरिया और औक़िब नबी प्रमुख हैं। औक़िब नबी ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी में 8 मैचों में 44 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ के रूप में प्रदर्शन किया था और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 13.93 रहा।
इस बार दलीप ट्रॉफी पारंपरिक ज़ोनल फॉर्मेट में लौट रही है। पिछले साल चार टीमों – A, B, C और D – को टेस्ट संभावित खिलाड़ियों से चुना गया था। इस बार की टीमें जोनल चयन समितियों द्वारा बनाई गई हैं, जिनमें हर राज्य संघ से एक चयनकर्ता होता है। नॉर्थ ज़ोन का पहला मुकाबला 28 अगस्त से ईस्ट ज़ोन के खिलाफ बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा।
नॉर्थ ज़ोन टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कालसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युधवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, औक़िब नबी, कनहैया वधावन (विकेटकीपर)
साउथ ज़ोन: तिलक वर्मा कप्तान
तिलक वर्मा को साउथ ज़ोन की कप्तानी सौंपी गई है। टीम में केरल के चार खिलाड़ी हैं –
मोहम्मद अजहरुद्दीन (उपकप्तान और विकेटकीपर), सलमान नज़ीर, एमडी निधीश और नेडुमनकुझी बैसिल, जो रणजी 2024-25 की उपविजेता टीम का हिस्सा थे।
देवदत्त पडिक्कल, जो IPL 2025 के अंतिम चरण में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, अब पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटे हैं। वह कर्नाटक से टीम में शामिल दो खिलाड़ियों में से एक हैं, दूसरे हैं विजयकुमार व्यषाक।
ईस्ट ज़ोन: ईशान किशन होंगे कप्तान
ईशान किशन को ईस्ट ज़ोन का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार और रियान पराग जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
स्टैंडबाय में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है। वे कुल छह स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं।