टी-20 में गिल, जायसवाल की वापसी लगभग तय, एशिया कप के लिए टीम का ऐलान जल्द

Khabar Desh
3 Min Read
गिल-जायसवाल की वापसी तय

इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट का अगला पड़ाव एशिया कप होने वाला है। अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। बीसीसीआई जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करेगा।

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों को टी20 टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। टेस्ट कप्तान गिल को टी20 प्रारूप से काफी समय से बाहर रखा गया है। वह पिछली बार टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में खेले थे। इसके बाद वह बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टी20I सीरीज़ से बाहर रहे। हालिया इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन और उससे पहले आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से गिल एक बार फिर से क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं।

गिल के अलावा उनके टेस्ट बैटिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल भी सिलेक्टर की नजरों में होगें। गिल ने आईपीएल 2025 में 155 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने 160 के स्ट्राइक रेट से 559 रन ठोके। इनके अलावा गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन ने भी खुद को एक प्रमुख दावेदार के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने 156 की स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती और अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पिछले साल के अंत में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था और तब से चयनकर्ताओं की नजरों में बने हुए हैं।

गिल, जायसवाल ने बढ़ाई सिलेक्टरों की टेंशन

हालांकि, चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ी चुनौती टीम चयन को लेकर भी है। एशिया कप की मेज़बानी इस बार यूएई कर रहा है और अगले साल टी20 विश्व कप महज़ छह महीने दूर है। ऐसे में गिल, जायसवाल और सुदर्शन को टीम में फिट करना बड़ा सिरदर्द होने वाला है। टी-20 फॉर्मेट में पहले से ही संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के रूप में ओपनिंग बल्लेबाजी सेट है। दोनों इन-फॉर्म खिलाड़ियों ने लगातार इस फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। 17 सदस्यीय स्क्वॉड की सीमा को देखते हुए चयनकर्ताओं को कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे।

एशिया कप का कार्यक्रम, भारत पाकिस्तान 14 सितम्बर को

एशिया कप की शुरुआत 9 सितम्बर को यूएई में होने वाली है। भारत और पाकिस्तान 14 सितम्बर को एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। इस बार कुल 8 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाने वाले हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितम्बर से यूएई के खिलाफ करेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *