डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी सेंचुरी, डिविलियर्स बोले- आइपीएल टीमों ने गंवाया सुनहरा मौका

Khabar Desh
3 Min Read
IMAGE: X

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 41 गेंदों में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में ब्रेविस ने 56 गेंदों पर 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे। यह पारी न केवल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी के खिलाफ कहर बनकर टूटी, बल्कि ब्रेविस ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज किया।

ब्रेविस को उनके खेलने के अंदाज़ और रेंज-हिटिंग क्षमता के कारण ‘बेबी एबी’ कहा जाता है, जो महान बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के नाम से प्रेरित है। उनकी यह सेंचुरी दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सबसे तेज़ शतकीय पारी भी बनी है।

ब्रेविस की इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

IPL फ्रेंचाइज़ियों ने किया ‘बड़ा मौका’ गंवाया: डिविलियर्स

ब्रेविस की इस धमाकेदार पारी के बाद एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “IPL टीमों के पास डिवाल्ड ब्रेविस को नीलामी में खरीदने का सुनहरा मौका था। उन्होंने बड़ी चूक की। CSK को या तो वो अच्छी किस्मत से मिले हैं, या फिर यह अब तक का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक था। यह लड़का खेलना जानता है।”

CSK के लिए बना तुरुप का इक्का

गौरतलब है कि ब्रेविस को IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मिड-सीज़न में एक चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर शामिल किया था। टीम के खराब प्रदर्शन के बीच ब्रेविस की एंट्री ने तुरन्त असर दिखाया और वे CSK के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए। ब्रेविस ने छह मैच खेलते हुए कुल 225 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का था। ब्रेविस चेन्नई से पहले मुंबई के लिए भी खेल चुके हैं।

सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया आगे

फिलहाल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीत दर्ज की थी, जिसमें टिम डेविड ने 83 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर रायन रिकेल्टन का अर्धशतक उस मैच में बेकार गया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर

125 बनाम ऑस्ट्रेलिया – डिवाल्ड ब्रेविस

119 बनाम वेस्टइंडीज – फाफ डु प्लेसिस
117 बनाम न्यूज़ीलैंड* – रिचर्ड लेवी
117 बनाम पाकिस्तान – रीज़ा हेंड्रिक्स
114 बनाम वेस्टइंडीज* – मॉर्न वान वीक
109 बनाम बांग्लादेश – राइली रूसो
106 बनाम भारत* – डेविड मिलर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *