सैयारा की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा खुलासा, इस तारीख पर आ सकती है यह फिल्म

Khabar Desh
3 Min Read

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और डेब्यूटेंट कलाकार आहान पांडे व अनीत पड्डा अभिनीत फिल्म “सैयारा” ने सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है और इसी के साथ छावा के बाद साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।

12 सितंबर को Netflix पर होगी डिजिटल रिलीज

यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इस फिल्म की डिजिटल रिलीज़ की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ‘सैयारा’ 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर पिछले कई दिनों से बहुतेरे कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब स्वयं फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से आए इस खुलासे ने तस्वीर साफ कर दी है।

फिल्म की कहानी और भावनात्मक जुड़ाव

‘सैयारा’ की कहानी संगीत की दुनिया में संघर्ष कर रहे कलाकारों और एक महत्त्वाकांक्षी महिला की है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उनके जीवन में प्रेम पनपता है लेकिन एक दुखद मोड़ के बाद सब कुछ बदल जाता है।
यह फिल्म ऐसे समय में आई जब दर्शक लगातार शिकायत कर रहे थे कि हिंदी सिनेमा में अब रोमांटिक कहानियों की कमी हो गई है। सैयारा ने उस कमी को भरते हुए इमोशनल और दिल को छू लेने वाला अनुभव दिया, जिसने खासकर युवा दर्शकों को बेहद प्रभावित किया।

सोशल मीडिया पर थिएटरों में रोते हुए दर्शकों के वीडियो वायरल हुए। हालांकि, कुछ आलोचकों ने यह भी आरोप लगाया कि ये भावनात्मक प्रतिक्रियाएं जानबूझकर प्लांट की गई थीं ताकि फिल्म की मार्केटिंग हो सके ।

फिल्म के गाने सुपरहिट हो चुके हैं। फिल्म का टाइटल सांग सैयारा यूट्यूब पर 200 मिलियन पार चुका है वहीं एक समय स्पॉटिफाई पर यह पुरानी दुनिया में नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा फिल्म के दूसरे गाने जैसे- बरबाद, धुन भी दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं।

फिल्म की सफलता और अफवाहें

फिल्म की सफलता के बाद हाल ही में एक सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें निर्देशक मोहित सूरी के साथ दोनों लीड एक्टर्स शामिल हुए। पार्टी के दौरान आहान पांडे और अनीत पड्डा के बीच की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा और उनके रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज़ हो गईं।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक , ‘सैयारा’ ने दुनियाभर में अब तक ₹540 करोड़ की कमाई कर ली है। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹319.71 करोड़ है। इसने आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’, अजय देवगन की ‘रेड 2’, सलमान खान की ‘सिकंदर’, और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *