विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के लिए फिलहाल चल रहा हेडिंग्ले टेस्ट बेहद यादगार बन चुका है। पंत जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और फिलहाल आइपीएल में आरसीबी कोच एंडी फ्लावर के बाद एक टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे विकेट-कीपर बल्लेबाज बन चुके हैं लेकिन इन सब उपलब्धियों के बीच पंत एक विवाद में भी फंस गए हैं । दरअसल, क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने अपने कोड ऑफ कंडक्ट के तहत भारतीय खिलाड़ी को अनुशासन हीनता का दोषी पाया है और उन पर कार्रवाई भी की है।
जानिए क्या है मामला-
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के 61 वें ओवर के बीच यह घटना होती है। बॉलिंग कर रहे मोहम्मद सिराज की एक बॉल को इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आराम से डिफेंड किया, जिसके बाद पंत बॉल लेकर अंपायर के पास जाते हैं, और उसकी कंडीशन को लेकर अंपायर से अपनी असहमति व्यक्त करते हैं। अंपायर बॉल की चेकिंग कर और उसमें कुछ गड़बड़ी ना पाने पर उसी बॉल से खेल जारी रखने का निर्णय करते हैं जिस पर पंत अपनी असहमति जताते हुए बॉल गुस्से से जमीन पर फेंक देते हैं। पंत का इस प्रकार से बॉल को फेंकना अंपायर के निर्णय की अवमानना थी और यह घटना अनुशासनहीनता मानी गई। जिसके बाद उनको आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।
क्या है ICC कोड ऑफ कंडक्ट 2.8 नियम
ICC कोड ऑफ कंडक्ट आर्टिकल 2.8 के अनुसार – अगर कोई खिलाड़ी मैच के दौरान अंपायर के किसी भी फैसले पर असहमति दर्ज करता है या फिर किसी भी प्रकार से अपनी नाराजगी व्यक्त करता है तो उस पर इस नियम के तहत कार्रवाई होगी जिसके फलस्वरूप उस खिलाड़ी को डिमेरिट पॉइंट्स दिये जा सकते हैं, साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। पंत द्वारा की गई इस अनुशासनहीनता को ऑन-फील्ड अंपायरों ने रिपोर्ट कर आईसीसी को सूचित किया।
क्या सजा दी गई पंत को ?
भारतीय युवा खिलाड़ी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, जिस कारण मामले में आगे किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होगी। आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय उपकप्तान को इस विषय में चेतावनी देते हुए उनके आधिकारिक रिकॉर्ड में ‘1 डिमेरिट पॉइंट्स’ जोड़ा है।
समझिए डिमेरिट पॉइंट्स का प्रभाव
यदि किसी खिलाड़ी को 24 महीनों में 4 या अधिक डिमेरिट पॉइंट्स मिलते हैं, तो ये सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल जाते हैं। 2 सस्पेंशन पॉइंट्स के मिलते ही खिलाड़ी को अगला 1 टेस्ट मैच या 2 वनडे या फिर 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने से रोक दिया जाता है। इनमें से जो भी पहले आता है।
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा हेडिंग्ले टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मंगलवार को मैच का आखिरी दिन है और यह खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम को जीत के लिए सेट टारगेट 371 के जवाब में और 255 रनों की जरूरत है वहीं भारतीय गेंदबाज अभी भी कोई विकेट नहीं गिरा पाए हैं। मैच जीतने के लिए बुमराह सहित अन्य गेंदबाजों को जल्द ही मैच में वापसी करनी होगी नहीं तो बैजबॉल शैली में खेल रही इंग्लैंड मैच जीत सकता है। फिलहाल इंग्लैंड ने 116 रन बना लिए है और अभी भी उनके ओपनर बेन डकेट और जैक क्राउली क्रीज पर बने हुए हैं।