फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज़ (FWICE) ने फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ के निर्माताओं को एक खुला पत्र भेजकर पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर गहरी नाराज़गी और चिंता जताई है। इस पत्र के माध्यम से फिल्म बॉडी ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, बार्डर फिल्म के अन्य निर्माता जेपी दत्ता, निधि दत्ता (जेपी फिल्म्स), और निर्देशक अनुराग सिंह को संबोधित किया गया है।
FWICE का कहना है कि एक्टर की कास्टिंग उस निर्णय के खिलाफ है , जिसमें दिलजीत दोसांझ को इंडस्ट्री से बायकॉट करने की बात कही गई थी। फिल्म बॉडी ने इस कास्टिंग को अपने फेैसले की अवहेलना मानते हुए तुरंत पंजाबी एक्टर को फिल्म से निकालने के निर्देश दिए हैं। कुछ दिनों पहले ही दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली सरदार 3 का ट्रेलर लांच किया था, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही थी। जिसके बाद तुरंत FWICE ने कदम उठाते हुए फिल्म की रिलीज को भारत में रोकने का आदेश दिए साथ ही साथ दोसांझ को फिल्म इंडस्ट्री से बायकॉट करने की भी बात कहीं।
FWICE का कहना है कि पहलगाम हमला और उसके बाद दोनों देशों के बीच बढ़े विवाद के चलते, एक पाकिस्तानी कलाकार का भारतीय फिल्म में काम करना देश भावना के खिलाफ है और ये कदम उन शहीदों का अपमान भी है जो सरहद पर पड़ोसी मुल्क समर्थित आंतकवाद का सामना करते है।
“राष्ट्र की भावना का अपमान है यह कास्टिंग” – FWICE
टी-सीरीज सहित बार्डर 2 के निर्माताओं को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि –
आपके बैनर के तले और टी-सीरीज़ के सहयोग से बन रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में श्री दिलजीत दोसांझ को शामिल करना FWICE के उस निर्देश की सीधी अवहेलना है, जिसमें उन्हें पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने के कारण बायकॉट किया गया था। यह निर्णय उस राष्ट्रीय भावना के खिलाफ है, जो देश के नागरिकों और सुरक्षाबलों ने भारत-पाक तनाव के बीच कायम रखी है
FWICE ने आगे कहा कि इस प्रकार की साझेदारी सीमापार समर्थित आतंकवाद और उसका सामना कर रहे जवानों की कुर्बानियों के साथ विश्वासघात है।
फिल्म संगठनों की अपील: ‘बॉर्डर 2’ से हटाया जाए दिलजीत को
FWICE का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ जैसे देशभक्ति पर आधारित फिल्म में उस कलाकार की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के कलाकार के साथ काम किया है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होनी है। ‘बॉर्डर 2’ 1997 में इसी नाम फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ दिलजीत
दिलजीत दोसांझ पर यह विवाद तब शुरू हुआ जब उनकी आगामी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3‘ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नजर आ रही थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर दिलजीत को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।
FWICE ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को भी पत्र लिखकर मांग की कि ‘सरदार जी 3’ को भारत में सर्टिफिकेट न दिया जाए, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार हैं और इसलिए इसकी रिलीज पर भी रोक लगाई जाए।
पहलगाम आतंकी हमला और भारत का जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा रिश्ते बेहद तल्खियों पर है। इसी साल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान सर्मथित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला था। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” चलाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। साथ ही साथ कई और कदम उठाते हुए सिन्धु नदी समझौता को बर्खास्त किया, और कई पाकिस्तानी न्यूज, यूट्यूब चैनलों और वहां के कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया था, जिनमें हानिया आमिर भी शामिल हैं।
दिलजीत दोसांझ ने दी सफाई – फरवरी में शूट हुआ थी फिल्म
सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना के बाद, दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए गए इंटरव्यू में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि – “यह फिल्म फरवरी में शूट की गई थी जब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य थे। हमें पहले से पता था कि यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं की जाएगी।”
दिलजीत खुद ‘सरदार जी 3’ के निर्माता भी हैं। उनका कहना है कि फिल्म सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर रिलीज़ होगी।