एक बार फिर बागी बने टाइगर श्रॉफ, फैंस बोले- एनीमल की सस्ती कॉपी, बागी 4 का टीजर जारी

Khabar Desh
3 Min Read

बागी 4’ का टीज़र आखिरकार मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस बार टाइगर श्रॉफ अपने फेमस किरदार ‘Ronny’ के साथ लौटे हैं, लेकिन कहीं ज्यादा हिंसक, खूंखार और बेरहम अंदाज़ में। फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और डेब्यूटेंट हरनाज़ संधू भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। टीज़र में जमकर एक्शन, खून-खराबा और हिंसा दिखाई गई है, जिसे देख फैंस का कहना है कि ये फ्रेंचाइज़ी की अब तक की सबसे हिंसक फिल्म हो सकती है। टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:
“हर आशिक एक विलेन है… ना भागने का रास्ता है, ना रहम। तैयार हो जाइए — एक खूनी, हिंसक प्रेम कहानी शुरू होने जा रही है।”टीज़र में कटते अंग, उड़ता खून और स्टंट्स की झलक साफ देखने को मिलती है। टाइगर का डायलॉग एक इमोशनल हादसे की तरफ इशारा करता है, जो हर किसी को हथियार उठाने पर मजबूर कर देता है।

संजय दत्त बने मुख्य विलेन

फिल्म में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में हैं। टीज़र के एक सीन में वह कटा हुआ हाथ जलाकर सिगार सुलगाते दिखते हैं। सभी कलाकारों – टाइगर, संजय, सोनम और हरनाज़ – को बेरहमी से लड़ते, गला काटते और दुश्मनों को मौत के घाट उतारते देखा जा सकता है।

टीज़र की टैगलाइन में लिखा है:
“टाइगर श्रॉफ लौटे हैं Ronnie के अब तक के सबसे हिंसक रूप में। ये कहानी है बदले की, हथियारों की, और ऐसी क्रूरता की, जो किसी दुश्मन को सांस लेने नहीं देती।”

देखें वीडियो-

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया, ‘Animal’ और ‘Kill’ से तुलना

टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने इसकी तुलना रणबीर कपूर की फिल्म ‘Animal’ और लक्ष्य की ‘Kill’ से की। एक यूज़र ने लिखा,
“Hallway वाला सीन भी कॉपी किया है।”
दूसरे ने कहा, “सस्ती Animal की कॉपी लग रही है।”
एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “Bhai, ये तो Animal और Kill का मिक्स लग रही है।”

कुछ दर्शकों ने इसे मलयालम थ्रिलर ‘Marco’ की कॉपी भी बताया, जो अब तक की सबसे हिंसक भारतीय फिल्म मानी जाती है। एक यूज़र ने कमेंट किया,
“This looks like a Marco knock-off.”

कब रिलीज होगी ‘बागी 4’?

‘बागी 4’ 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन A. Harsha ने किया है और इसकी कहानी व स्क्रीनप्ले खुद साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है।

बागी फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं। इसके बाद ‘बागी 2’ (2018) में दिशा पटानी और ‘बागी 3’ (2020) में श्रद्धा और रितेश देशमुख नजर आए थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *