बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मशहूर इंडो-अमेरिकन फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट को रीशेयर करते हुए आरोप लगाया कि जोहरान ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में एक हिन्दू विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जहां हिंदुओं को गालियां (हरामी )दी गईं और भगवान राम का अपमान किया गया। इसके अलावा कंगना ने इस ट्वीट में लिखा कि – उनकी मां मीरा नायर, भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्मकारों में से एक हैं, उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। वह भारत में जन्मी और पली-बढ़ी। इसके बाद उन्होंने गुजराती मूल के लेखक महमूद ममदानी से विवाह किया। बेटे का नाम जोहरान रखा गया—जो पाकिस्तानी ज़्यादा लगता है और अब वह हिंदू धर्म को मिटाने निकला है… वाह! हर जगह बस यही कहानी है।
जोहरान ममदानी, यह नाम पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक चर्चा का विषय बना है। पीएम मोदी को लेकर उनकी टिप्पणियों और साथ ही साथ हिन्दू विरोधी तत्वों को सपोर्ट कर रही उनकी सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियोज के कारण भारत और अमेरिका दोनों देशों में उनकी आलोचना हो रही है।
कौन हैं जोहरान ममदानी?
जोहरान ममदानी, फिल्म निर्देशक मीरा नायर और मशहूर लेखक-प्रोफेसर महमूद ममदानी के पुत्र हैं। महमूद ममदानी के पिता गुजराती मुस्लिम थे। अपने जन्म के थोड़े समय बाद ही महमूद युगांडा शिफ्ट हो गए थे। 33 वर्षीय जोहरान का जन्म युगांडा , 1991 में हुआ और सात साल की उम्र में वह अमेरिका में बस गए। 2018 में जोहरान को अमेरिकी नागरिकता भी मिल गई। 33 वर्षीय जोहरान न्यूयॉर्क में वामपंथी पार्टी Democratic Socialists of America से जुड़े एक समाजवादी नेता हैं। वर्तमान में वे न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जोहरान की मुख्य प्रतिद्वंद्वी माने जा रही पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो उनसे इस चुनाव में काफी पीछे हो चुके हैं, जिससे जोहरान की जीत लगभग तय मानी जा रही है और जीतने पर वह न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बन जाएंगे।
भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्देशक मीरा नायर को उनकी मशहूर फिल्मों ‘सलाम बॉम्बे!’, ‘मॉनसून वेडिंग’ और ‘द नेमसेक’ के लिए जाना जाता है।
पीएम मोदी को बताया ‘वार क्रिमिनल’
ममदानी के एक वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयानबाजी कर रहे हैं।यह वीडियो मई महीने में एक कार्यक्रम के दौरान का है जिसमें ममदानी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किसी भी मंच पर शामिल नहीं होंगे, क्योंकि मोदी एक “युद्ध अपराधी (war criminal)” हैं। ममदानी यहीं न रुकते हुए आगे कहते है, “हमें मोदी को उसी तरह देखना चाहिए जैसे हम इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को देखते हैं। वे एक युद्ध अपराधी हैं।”
भड़काऊ बयानबाजी के साथ पेश किए गलत तथ्य
इसी कार्यक्रम में ममदानी ने एक और विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि वह जब लोगों को बताते हैं कि वह एक गुजराती मुसलमान हैं, तो लोग हैरान हो जाते हैं, क्योंकि गुजरात दंगो (2002) में मोदी ने इतने मुसलमानों को मरवा डाला कि अब लोग मानते ही नहीं कि हम अभी भी मौजूद हैं।
उनका यह दावा कि मोदी ने गुजराती मुसलमानों का सफाया कर दिया है, न सिर्फ भड़काऊ बल्कि तथ्यात्मक रूप से गलत है। गुजरात के 2021 के जनगणना आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मुसलमानों की आबादी लगभग 10 प्रतिशत है, यानी छह मिलियन (60 लाख) से अधिक मुसलमान वहां रहते हैं। यह आंकड़े ममदानी की ‘जनसंख्या मिटा दिए जाने’ की बात को पूरी तरह नकारते हैं।