गुरुवार को इंदिरा भवन में वोट चोरी को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक लाइव प्रेजेनटेशन दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कराई गई स्वतंत्र जांच के अनुसार- जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उनसे स्पष्ट हो रहा है कि इलेक्शन कमीशन और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं।
बेंगलुरु की सेंट्रल सीट में धांधली- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में पांच अलग-अलग तरीकों से वोटों की चोरी की गई, और कांग्रेस द्वारा कराई गई जांच के आधार पर उन्होंने इन तथ्यों को जनता के सामने रखा। इस सीट पर कांग्रेस को भाजपा से लगभग 2.58% के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस सीट पर “फर्ज़ी वोटर” और “डुप्लिकेट वोटिंग” के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को उम्मीद थी कि वह 28 में से 16 सीटें जीतेगी, लेकिन पार्टी को सिर्फ 9 सीटों पर जीत मिली। खास तौर पर बेंगलुरु सेंट्रल में मिली हार ने वोट चोरी संदेह को जन्म दिया।
राहुल गांधी ने आगे अपने दावों में कहा- ,इस सीट पर कांग्रेस को 32,707 वोटों से हार का सामना करना पड़ा, जबकि कुल मतदान 13 लाख से अधिक रहा। भाजपा के उम्मीदवार पी.सी. मोहन और कांग्रेस प्रत्याशी मंसूर अली खान — दोनों को ही 6 लाख से ज्यादा वोट मिले थे।
पराजय का अंतर कुल वोटों का सिर्फ 2.58% था। महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र स्थित इस लोकसभा सीट में 1,00,250 फर्जी वोट भाजपा को बनाकर दिए गए।
पांच तरीको से वोट चोरी की गई- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे बताया कि महादेवपुरा लोकसभा सीट पर पांच तरीकों से वोटों में धांधली की गई। 6.5 लाख कुल वोटों में से 1,00,250 वोट चोरी किए गए, और ये चोरी पांच अलग-अलग तरीकों से की गई:
- फर्जी और अमान्य पते (Fake and invalid addresses) – 40,009
- डुप्लिकेट वोटर (Duplicate voters) – 11,965
- एक ही पते पर भारी संख्या में वोटर (Bulk voters at a single address) – 10,452
- अमान्य फोटो (Invalid photos) – 4,132
- फॉर्म 6 का दुरुपयोग (Misuse of Form 6 – नया वोटर जोड़ने वाला फॉर्म) – 33,692
उन्होंने कहा, “हमने वोटर लिस्ट की जांच के बाद पाया कि एक व्यक्ति चार अलग-अलग पोलिंग बूथों में वोट डालता पाया गया है। हजारों ऐसे वोटर हैं जिन्होंने अलग-अलग राज्यों में भी कई बार वोट डाले हैं। अकेले इस तरह के मामलों से 11,000 वोट चोरी हुए।”
राहुल ने आगे कहा, “एक ही नाम, वही पता, वही व्यक्ति—चार अलग-अलग बूथों पर दर्ज है। और ये सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, ऐसे हजारों लोग एक ही विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं
हरियाणा और राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा ही पैटर्न
राहुल गांधी ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस और भाजपा के बीच का अंतर सिर्फ 22,779 वोटों का था। उन्होंने कहा कि जिस तरह महादेवपुरा में 1 लाख वोट चोरी हुए, वैसा ही पैटर्न देशभर में दिख रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया, “हमने देशभर में एक पैटर्न पहचाना है, जिसमें भाजपा कुछ सीटों पर भारी जीत दर्ज कर रही है, जबकि बाकी जगह सामान्य प्रतिस्पर्धा हो रही है। यह वोटों की संगठित चोरी का संकेत देता है।”
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और उनसे कहा कि यदि उनके पास कोई सबूत है तो वह शपथ के तहत उन्हें पेश करें। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया,
“जो मैं जनता से कहता हूं, वही मेरी शपथ है। ये (चुनाव आयोग का) डेटा है, और हम वही डेटा दिखा रहे हैं।”