इंग्लैंड से सीरीज का पहला मैच हार चुकी भारतीय टीम के लिए चुनौती और बढ़ने वाली है। इंग्लिश टीम ने एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है। आर्चर तकरीबन चार साल बार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। अगर आर्चर खेलते हैं, जो कि उनके टीम में शामिल होने से लगभग पक्का माना जा रहा है तो यह 2021 के बाद उनका पहला टेस्ट मैच होगा। आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था।
2021 के बाद से आर्चर को कई चोटों से जूझना पड़ा है, जिसमें कोहनी की तकलीफ और पीठ की स्ट्रेस फ्रैक्चर शामिल हैं। इस कारण वे टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहे है और इस दौरान सिर्फ सात सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल सके। अब, चार साल बाद, आर्चर ने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वापसी की है।
ससेक्स के लिए खेले और किया खुद को साबित
जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 18 ओवर में 1 विकेट लेकर 32 रन दिए। इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को यह संकेत दिया कि वह लंबे फॉर्मेट के लिए फिट हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा, ” मैं शारीरिक रूप से बिल्कुल ठीक हूं। अब असली चुनौती मानसिक स्तर पर है क्योंकि मल्टी-डे क्रिकेट में फिर से ढलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन मैं तैयार हूं।
उनके इस बयान से साफ है कि वे न सिर्फ फिट हैं बल्कि इस चुनौती को स्वीकारने के लिए मानसिक रूप से भी तैयार हैं।
इंग्लैंड का तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण होगा रोटेट
दूसरे और तीसरे टेस्ट मैचों के बीच बहुत कम समय है—दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में दो जुलाई और तीसरा लॉर्ड्स 10 जुलाई से खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड की टीम अपने गेंदबाज़ों को रोटेट करने की योजना बना रही है, ताकि खिलाडियों पर शारीरिक दबाव न बढ़े और वह चोटिल न हो।
दूसरे टेस्ट के लिए चयनित छह तेज़ गेंदबाज़ हैं:
- जोफ्रा आर्चर
- जेमी ओवर्टन
- सैम कुक
- क्रिस वोक्स
- ब्रायडन कार्स
- जॉश टंग
पहले टेस्ट में जॉश टंग सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने मैच में 7 विकेट लिए। वहीं स्टोक्स ने 5 और कार्स ने 4 विकेट झटके। क्रिस वोक्स, जो दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टेस्ट खेले, उन्होंने मात्र 1 विकेट लिया था। आर्चर की वापसी इंग्लैंड के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लीड्स में खत्म पहले टेस्ट में इंग्लैंड जीत तो गया लेकिन उसकी गेंदबाजी में पैना-पन नहीं था। भारतीय बल्लेबाज ने इसी का फायदा उठाते हुए पहले टेस्ट में कुल पांच सेंचुरी लगाई। आर्चर की वापसी भारतीय बल्लेबाजों के कई चुनौतियां पेश करेगी। अगर वह खेलते हैं तो उनकी खूंखार स्पीड, तीखे बाउंसर और सटीक लाइन-लेंथ से शुभमन गिल एंड कंपनी को पार पाना होगा।
आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर ने 2019 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं। आर्चर ने उस एशेज सीरीज़ में अपनी तेज़ गति और उछाल से सभी को प्रभावित किया था, खासतौर पर स्टीव स्मिथ को डाला गया तीखा बाउंसर अभी भी फैंस के जहन में ताजा है। आर्चर के टेस्ट करियर का आगाज तो शानदार हुआ लेकिन चोटों की वजह से वह बार-बार टीम से बाहर होते रहे हैं, जिससे उनका खेल कभी शीर्ष में नहीं पहुंच पाया। अब जब उन्होंने फिर से रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की है, तो एक बार फिर से आर्चर अपना दम दिखाने को तैयार होगें।
भारत पर दबाव, पांच टेस्ट सेंचुरी लगाने के बावजूद हार
विदेशी धरती पर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा पहले टेस्ट में ऐसा शानदार प्रदर्शन कई सालों बाद देखा गया था, लेेकिन इसके बावजूद खराब फील्डिंग और बुमराह को छोड़ साधारण बॉलिंग ने बल्लेबाजों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। बैटिंग में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत का पहला टेस्ट पांच विकेट से हार जाना, क्रिकेट विशेषज्ञ “अजीब” मान रहे हैं। भारत ने वह मैच गंवा दिया, जिसे वह लगभग जीत चुका था।
इंग्लैंड की पूरी टेस्ट टीम
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए जो 15 सदस्यीय टीम घोषित की है, वह इस प्रकार है:
- बेन स्टोक्स (कप्तान)
- जोफ्रा आर्चर
- शोएब बशीर
- जेकब बेत्थेल
- हैरी ब्रूक
- ब्रायडन कार्स
- सैम कुक
- जैक क्रॉली
- बेन डकेट
- जेमी ओवर्टन
- ओली पोप
- जो रूट
- जेमी स्मिथ
- जॉश टंग
- क्रिस वोक्स