प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई 2025 की रात 11:50 बजे तक jnuee.jnu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और ऑफलाइन मोड में भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
पीएचडी में एडमिशन के तीन विकल्प
JNU ने पीएचडी में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग माध्यम निर्धारित किए हैं— JRF स्कोर के आधार पर, NET के माध्यम से, और GATE स्कोर के आधार पर (जो केवल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के लिए मान्य है)। आवेदन करते समय उम्मीदवार अधिकतम तीन क्षेत्रों का चयन अपनी वरीयता के अनुसार कर सकते हैं। एक बार विकल्प भर दिए जाने के बाद उनमें बदलाव की अनुमति नहीं होगी। अगर उम्मीदवार किसी उच्च वरीयता वाले क्षेत्र में चयनित होता है, तो उसे केवल उसी विकल्प में प्रवेश दिया जाएगा।
जानें महत्त्वपूर्ण तिथियां: आवेदन सुधार, मेरिट लिस्ट, वाइवा
फार्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर उसे फिर से सुधारने की सुविधा भी दी जाएगी। 7 जुलाई से फार्म समय तिथि समाप्त होने पर सुधार की सुविधा 8 से 9 जुलाई 2025 के बीच उपलब्ध रहेगी। वाइवा-वोसे ( मौखिक परीक्षा या इंटरव्यु) परीक्षा के लिए आमंत्रण पत्र संभावित रूप से 18 जुलाई तक भेजे जा सकते हैं। वहीं परीक्षाएं 25 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आयोजित की जा सकती हैं।
पहली मेरिट लिस्ट 11 अगस्त 2025 को जारी होने की संभावना है। इसके बाद चयनित छात्रों को 11 से 13 अगस्त के बीच प्री-एनरोलमेंट पंजीकरण और फीस भुगतान करना होगा। इन छात्रों का दस्तावेज़ सत्यापन 18 से 21 अगस्त के बीच होगा।
अगर सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरी मेरिट लिस्ट 29 अगस्त को जारी होगी। इसमें चयनित छात्रों का एडमिशन 29 से 31 अगस्त तक चलेगा और दस्तावेज़ सत्यापन 4 से 5 सितंबर को किया जाएगा। तीसरी और अंतिम मेरिट लिस्ट यदि आवश्यक हुई, तो 15 सितंबर को प्रकाशित होगी और अंतिम प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 को समाप्त हो जाएगी।
पीएचडी के लिए जानें शैक्षणिक योग्यता
पीएचडी प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को मान्य शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी। इसके अंतर्गत:
- मास्टर डिग्री: 4 वर्षीय बैचलर डिग्री के बाद 1 वर्षीय मास्टर डिग्री या 3 वर्षीय बैचलर डिग्री के बाद 2 वर्षीय मास्टर डिग्री, दोनों ही मामलों में न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड आवश्यक है।
- एम.फिल धारकों को भी पात्र माना जाएगा, यदि उन्होंने न्यूनतम 55% अंकों के साथ डिग्री प्राप्त की हो।
- चार वर्षीय स्नातक डिग्री धारकों के लिए न्यूनतम 75% अंक अनिवार्य हैं, बशर्ते वे सीधे उसी के आधार पर पीएचडी में प्रवेश लेना चाहते हों।
- विदेशी शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त समकक्ष डिग्रियों को भी स्वीकार किया जाएगा, बशर्ते वे मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा प्रमाणित हों।
आवेदन से पहले पढ़ें ई-प्रोस्पेक्टस
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध ई-प्रोस्पेक्टस को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। प्रोस्पेक्टस ने उम्मीदवारों को उनके कोर्स से संबंधित सारी जानकारियां जैसे अपनी पात्रता, सीटों की उपलब्धता और संबंधित विषयों में आवश्यक परीक्षा योग्यता का पता चल जाएगा । जिन उम्मीदवारों ने NET, JRF या GATE (विषय के अनुसार) क्वालिफाई किया है, वे ही आवेदन के पात्र होंगे।