Ind Vs Eng : एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर भारत ने रचे कई कीर्तिमान…जानें ऐतिहासिक टेस्ट में क्या रहा खास

Khabar Desh
5 Min Read
आकाशदीप पांच विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते हुए ( credit: espncricinfo)

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इन जीत के साथ ही शुभमन गिल की टीम ने वापसी कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। यह जीत कई मायनों में खास रही जैसे कि भारत ने पहली बार एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता है। 1967 से लगातार भारत को इस मैदान में असफलता ही नसीब हुई थी। पिछले आठ मैचों में सात हारा जबकि एक ड्रॉ करा पाया था। भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पांचवे दिन 271 रनों पर ढेर हो गई। तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट और पहली पारी की 4 विकेट के साथ मैच में कुल 10 विकेट लेकर भारत की जीत में एक महत्त्तपूर्ण भूमिका निभाई।

आकाश दीप का 10 विकेट हॉल: इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट (10/187) लिए, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम था, जिन्होंने 1986 में इसी एजबेस्टन मैदान पर 10 विकेट लिए थे। आकाश ने नई गेंद से दोनों पारियों में लगातार दबाव बनाए रखा और बुमराह की कमी पूरी करने की पुरजोर कोशिश की जिसमें वह सफल भी रहे। इंग्लैंड के ओपनर्स दोनों पारियों में उन्होंंने आसानी से चलता किया। उनकी दूसरी पारी में जो रुट को आउट करने वाली डिलीवरी गेंदबाजी दृष्टिकोण से इस मैच की हाइटलाइट थी।

आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने मिलकर इस मैच में कुल 17 विकेट चटकाए, जो भारतीय नई गेंद की जोड़ी द्वारा किसी टेस्ट मैच में संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। इससे पहले इरफ़ान पठान और ज़हीर ख़ान (2005, हरारे) तथा ईशांत शर्मा और उमेश यादव (2019, कोलकाता) ने भी 17-17 विकेट लिए थे।

शुभमन गिल: कप्तान के रूप में पहली जीत और दो पारियों में दो शतक

कप्तान शुभमन गिल ने इस टेस्ट में एक आश्चर्य चकित करने वाला प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक ,269 रन ,और दूसरी पारी में एक और शतक (161) ने लगाकर इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर कर दिया। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक भी था। इस मैच में उनके नेतृत्व में भारत ने पहली बार एजबेस्टन में जीत दर्ज की, जो गाबा की तरह अब तक भारतीय क्रिकेट के लिए एक अभेद्य किला रहा था। गिल ने मैच में कुल 430 रन बनाए।

विदेश में सबसे बड़ी जीत, और इंग्लैंड में एजबेस्टन पर पहली

336 रनों की यह जीत भारत की विदेशी ज़मीन पर रनों के लिहाज़ टेस्ट में अब तक की सबसे बड़ी जीत है । इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज को नॉर्थ साउंड में 318 रनों से हराया था।

इस मैच के साथ भारत ने आखिरकार एजबेस्टन में जीत का खाता खोला। भारत ने यहां 1967 से 2022 तक 8 टेस्ट खेले थे जिसमें 7 हार मिली जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।

एजबेस्टन में हुई रनों की बारिश

पांच दिनों तक चला यह मुकाबला किन्हीं पांच मैचों से कम नहीं था। भारत और इंग्लैंड दोनों ने कुल मिलाकर 1692 रन बनाए, जो इन दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच में अब तक का सबसे बड़ा कुल स्कोर है। यह टेस्ट इतिहास में चौथा सबसे ज़्यादा रन वाला मैच है जो ड्रॉ में समाप्त महीं हुआ।

अभी तक इस सीरीज के पहले दो मैचों में कुल 3365 रन बन चुके हैं, जो किसी भी टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों में सर्वाधिक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1924-25 की एशेज सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 3230 रनों का था। भारत ने इन दोनों मैचों में कुल 1849 रन बनाए, जो किसी टीम द्वारा किसी सीरीज़ के पहले दो टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन थे।

इस मैच के बाद सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है। अगला मुकाबला यानि तीसरा टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्डस में 12 जुलाई से खेला जाएगा।होना है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *