सिंगर अरिजीत सिंह की दीवानगी का आलम किसी से छिपा नहीं है। दिन पर दिन वह नए आयाम छू रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने फिर से इतिहास रच दिया है। वह अब ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म Spotify (स्पॉटिफाई) पर दुनिया भर में सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकार बन चुके हैं। उन्होंने इस रैंकिंग में टेलर स्विफ्ट, एड शीरन, बीटीएस, बिली आयलिश और द वीकेंड जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों को पीछे छोड़ दिया है। यह तीसरी बार है जब अरिजीत सिंह ने यह शीर्ष स्थान हासिल किया है।
2024 में अरिजीत के स्पॉटिफाई फॉलोअर्स की संख्या 118 मिलियन थी, जो 1 जुलाई 2025 तक बढ़कर 151 मिलियन हो गई। वहीं दूसरी ओर, टेलर स्विफ्ट के 139 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
विदेशी कलाकारों को पछाड़ा
स्पॉटिफाई के मुताबिक, 2025 तक 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले कलाकारों की सूची में अरिजीत सबसे ऊपर हैं। उनके बाद एड शीरन (121 मिलियन), बिली आयलिश (114 मिलियन), और द वीकेंड (107.2 मिलियन) हैं। बीटीएस के वर्तमान फॉलोअर्स लगभग 80 मिलियन हैं। अरिजीत सिंह पिछली 15 सालों से भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और लगातार हिट पे हिट गानें दिए जा रहे हैं।
एआर रहमान भी टॉप 20 में शामिल
स्पॉटिफाई की जारी लिस्ट में अरिजीत के अलावा ऑस्कर विनर एआर रहमान भी दूसरे भारतीय रहे हैं। रहमान 49 मिलियन फॉलोअर्स के साथ टॉप 20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
वहीं फिलहाल अपनी फिल्म सरदार 3 को लेकर विवादों में घिरे पंजाबी एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभर रहे हैं। उनके स्पॉटिफाई पर लगभग 33 मिलियन फॉलोअर्स है जो उनके बढ़ते फैनबेस को दिखा रहा है।
एड शीरन के साथ कोलैबरेशन बना चर्चा का विषय
अरिजीत सिंह ने हाल ही में ब्रिटिश गायक ED SHEERAN (एड शीरन) के साथ गाना “Sapphire” रिलीज़ किया। इंटरनेट पर आते ही इस गाने ने धूम मचा दी और ग्लोबल हिट बन गया। चार हफ्ते पहले रिलीज हुए इस गाने ने यूट्यूब में 94 मिलियन व्यूज पार कर दिए हैं। इस गाने को भारत में फिल्माया गया है जिसमें शाहरुख खान भी देखे जा सकते हैं। गाने के बोल इंग्लिश के साथ-साथ पंजाबी भाषा में हैं।