एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का असर, शुभमन गिल पहुंचे करियर बेस्ट रैंकिंग पर

Khabar Desh
3 Min Read

एजबेस्टन मैच में जीत से भारतीय खिलाडियों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव आया है। सबसे पहले तो दो सेंचुरी लगाने के बाद, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 269 और 161 रन की पारियां खेली थी और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनकी रैंकिंग अब नंबर 6 पहुंच गई है। गिल पहले 23 नंबर थे लेकिन बर्मिघम टेस्ट में 430 रन की शानदार साझेदारी के दम पर एक ही सीरीज में वह 15 स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष-10 में पहुंच गए। गिल अभी तक इस सीरीज में कुल 585 रन बना चुके हैं—और अभी तीन और टेस्ट मैच होने बाकी हैं। अगर ऐसा प्रदर्शन जारी रहा तो वह नंबर एक भी बन सकते हैं।

हैरी ब्रूक बनें नंबर एक खिलाड़ी

दोनों देशों के बीच चल रही सीरीज में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रुक ने भी छाप छोड़ी। बर्मिंघम में पहली पारी में 158 रन की खूबसूरत पारी खेलने के बाद ब्रुक दुनिया के शीर्ष Test बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ऐसा कर अपने हमवतन अनुभवी जो रूट को दूसरे नंबर पर खिसका दिया है।

जडेजा, सिराज, स्मिथ को भी फायदा

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी ICC टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 39वीं पोजीशन बनाकर अपनी साख मजबूत की। बर्मिंघम की टेस्ट में उन्होंने 89 और 69 (not out) की पारियों से टीम की गहराई को मजबूती प्रदान की। वहीं, इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर जेमी स्मिथ भी 184 नाबाद और 88 रन बनाकर रैंकिंग में छह अंकों का उछाल लेते हुए दसवें नंबर पर जगह बना ली है।

गेंदबाज़ी में भी भारतीय तेज गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने बर्मिघम टेस्ट में सात विकेट लेने की बदौलत रैंकिंग में 22वीं स्थिति पर जगह बनाई, जबकि आकाश दीप ने दस विकेट लेने के बाद रैंकिंग में 39 स्थान की छलांग लगा कर 45वे नंबर तक पहुंच गए। यह दोनों उनके करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है।

बर्मिघम में जीत के साथ सीरीज एक-एक से बराबर हो गई है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 जुलाई से ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। उस मैच में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह की वापसी पक्की मानी जा रही है वहीं इंग्लैंड भी जोफ्रा आर्चर के साथ मैदान में उतर सकते हैं। फिलहाल सीरीज के एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *