गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 25 वर्षीय एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उनके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना परिवार में लंबे समय से चल रहे तनाव का नतीजा बताई जा रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राधिका के पिता को अपनी बेटी की आर्थिक स्वतंत्रता, उसकी सोशल मीडिया में रील्स और उसका टेनिस अकादमी चलाना पसंद नहीं था और पिछले कुछ महीनों इन्ही पहलूओं को लेकर घर में तनाव भी खूब था।
टेनिस अकादमी को लेकर था विवाद
पुलिस पूछताछ के दौरान राधिका के पिता दीपक यादव ने कबूल किया कि वह अपनी बेटी के टेनिस अकादमी चलाने से नाराज़ थे। उनका कहना था कि वह खुद आर्थिक रूप से सक्षम हैं, ऐसे में उनकी बेटी को कोई काम करने की जरूरत नहीं थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर बहस होती थी। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया, “आरोपी ने कबूल किया है कि उसे बेटी का अकादमी चलाना पसंद नहीं था। उसने कहा कि वह खुद अच्छी आर्थिक स्थिति में है, इसलिए बेटी को ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं थी। इस मुद्दे पर उनके बीच कई बार झगड़ा हुआ।” पुलिस को दिए बयान में दीपक ने बताया कि वह जब वज़ीराबाद गांव दूध लेने जाता था, तो लोग उसे ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर पल रहा है। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। कुछ लोगों ने तो राधिका के चरित्र पर भी सवाल उठाए थे। राधिका सोशल मीडिया में रील्स भी बनाती थी। इसके अलावा वह 2024 में रिलीज हुए एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी। राधिका की सोशल मीडिया में मौजूदगी भी उसके पिता को नापसंद थी। हालाकि, गुरूग्राम पुलिस अधिकारी संदीप कुमार न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, हत्या का मुख्य कारण टेनिस अकादमी था, इसके अलावा जो भी बातें निकलकर आई हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है।
किचन में मारी तीन गोलियां
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे जब राधिका रसोई में खाना बना रही थीं, तभी दीपक ने पीछे से पांच गोलियां मारी, जिसमें तीन गोलियां उसकी पीठ में लगीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स चार गोलियों की पुष्टि हुई है। गोली चलने की आवाज सुनकर इमारत के निचले मंजिल पर रह रहे राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने राधिका को अपनी गाड़ी से सेक्टर 56 स्थित एशिया मरींगो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या का कई दिनों से था इरादा
न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, राधिका की मां ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन दिनों से दीपक बेहद गुस्से में था और बार-बार अकादमी बंद करने की ज़िद कर रहा था। इसी दौरान उसने अपनी पत्नी से राधिका को मारने की मंशा भी जाहिर की थी।
जांच में सामने आया है कि दीपक यादव हर महीने 15 से 17 लाख रुपये तक की कमाई करता थे। उनके पास गुरुग्राम में एक लग्ज़री फार्महाउस भी है, साथ ही एक लाइसेंसी हथियार भी उनके पास था। परिवार एक दो-मंज़िला मकान में रहता था, जहां राधिका अपने माता-पिता के साथ पहली मंज़िल पर, और उनके चाचा कुलदीप यादव ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे।