लॉर्डस टेस्ट का पहला दिन टेस्ट बैज-ब़ॉल क्रिकेट शैली के मानकों में बेहद बोरिंग रहा है। बेन स्टोक्स की टीम बस 3 के रनरेट से रन बना पाई। बुमराह, सिराज, अर्शदीप, सुंदर और जडेजा की कसी गेंदबाजी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौैका ही नहीं दिया। शुभमन गिल और सिराज के बार-बार भड़काने पर भी इंग्लिश बल्लेबाज आक्रामक रुख पर आमदा नहीं हुए।
शुभमन बोले-वेलकम बैक टू बोरिंग टेस्ट क्रिकेट
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धीमी बल्लेबाज़ी पर तंज कसते हुए कहा, “वेलकम बैक टू बोरिंग टेस्ट क्रिकेट।” वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को स्टंप माइक पर जो रूट से मज़ाक में कहते हुए सुना गया, “बैज़बॉल कहां गया? दिखाओ अब।” इंग्लैंड ने अपने आक्रामक रवैये से हटकर धीमी बल्लेबाज़ी की और पूरे दिन में सिर्फ 3.02 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए – जो कि बैज़बॉल युग का सबसे धीमा दिन रहा।
रूट ने दिखाया धैर्य, 37 वें शतक के करीब
जो रूट दिन का खेल खत्म होने तक 99 रन बनाकर नाबाद लौटे। वह फिलहाल लॉर्ड्स पर अपना आठवां शतक पूरा करने से बस एक रन दूर हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में यह उनकी 37 वीं सेचुरी होगी। उन्होंने पारी के अहम मोड़ पर पहले ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की और फिर स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड फिलहाल 251 रन बना चुका है। रूट और स्टोक्स की जोड़ी अभी भी टीकी हुई है लेकिन स्टोक्स की ग्रोइन इंजरी इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय बन सकती है।
गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाज़ों ने लॉर्ड्स की धीमी पिच पर अनुशासित गेंदबाज़ी की। जसप्रीत बुमराह की वापसी असरदार रही, जबकि रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ने अहम विकेट लिए। रेड्डी ने एक ही ओवर में दोनों ओपनर – डकेट और क्रॉली – को पवेलियन भेजा। खेल की शुरुआत में डकेट को बुमराह की गेंदों ने बार-बार शरीर पर मारा, वहीं ज़ैक क्रॉली लगातार अपना गार्ड बदलते रहे और गेंदबाज़ों के खिलाफ अनिश्चित दिखाई दिए। वह कुछ आकर्षक ड्राइव्स के साथ बाद कई बार चूके और आउट होने से बचे। लेकिन दोनो ओपनर का संघर्ष ज्यादा देर तक नहीं चला। नितीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को चलता कर भारत को दोहरी सफलता दिलाई।
पंत हुए चोटिल
ऋषभ पंत को बुमराह की एक गेंद पकड़ने के दौरान उंगली पर चोट लग गई, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने ओली पोप का शानदार कैच लेकर टीम को सफलता दिलाई।