बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज से पहले मुख्य सिलेक्टर अजीत आगरकर ने संकेत दिए थे कि बुमराह सीरीज के पांचों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जिस कारण पहले टेस्ट के बाद वह बर्मिघम टेस्ट में नहीं खेले थे। तीसरे टेस्ट में हार से भारत सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया है। अगला मैच करो या मरो की स्थिति का है। जिस कारण बुमराह की उपस्थिति भारत के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण हो जाती है। बुमराह की उपलब्धता पर अब बैटिंग कोच टेन डोशेट ने कहा, “हमें पता है कि बुमराह अंतिम दो टेस्ट में से किसी एक के लिए उपलब्ध रहेंगे क्योंकि अब सीरीज दांव पर है, तो मैनचेस्टर टेस्ट में उनके खेलने की संभावना अधिक है।”
दिलीप वेंगसरकर- बुमराह फिट हैं तो पूरे मैच क्यों नहीं खेलते
पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने बुमराह के उपलब्धता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर एक खिलाड़ी फिट है तो उसे पूरी सीरीज खेलनी चाहिए। बुमराह एक वर्ल्ड क्लास बॉलर है। वह भारत को मैच जिताते हैं। उन्होंने आगे कहा, ” पहले टेस्ट के बाद उनके पास लगभग 7-8 दिन का ब्रेक था, फिर भी बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया, मेरी समझ से यह परे है। हो सकता है कि यह चयनकर्ता अजीत आगरकर और गौतम गंभीर को ठीक लगा हो,”।
“मैं इस पक्ष में नहीं हूं कि गेंदबाज़ अपने अनुसार टेस्ट मैचों को चुन-चुनकर खेलें। अगर आप फिट हैं और उपलब्ध हैं, तो अपने देश के लिए हर मैच खेलना चाहिए।”
पंत की चोट भी बनी चिंता का विषय
विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी चोट लगी है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बुमराह की एक गेंद पकड़ते समय उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट आई थी। इसके बाद वह पूरे मैच में कीपिंग नहीं कर पाए। उन्होंने बैटिंग जरूर की थी लेकिन वह अगले मैच तक कितने फिट होते हैं ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। हालांकि कप्तान शुभमन गिल ने विश्वास जताया है कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे।
नेट्स में अर्शदीप को लगी चोट
मैनचेस्टर में गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह को उनके बॉलिंग फॉलो-थ्रू में चोट लग गई। साई सुदर्शन द्वारा मारी गई गेंद को रोकते समय उनके हाथ में कट लग गया। वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अर्शदीप अभी तक इस सीरीज मे एक भी मुकाबल नहीं खेले हैं। अगर चोट ज्यादा गंभीर हुई तो, उनका टेस्ट में डेब्यू का इंतजार और लंबा हो सकता है।
23 जुलाई को अगला मुकाबला मैनचेस्टर में
सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है क्योंकि वह सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुका है। मुकाबला हारने पर वह सीरीज भी हार जाएगा और ड्रॉ होने पर भारत एक बार फिर इंग्लैंड से बिना सीरीज जीत के लौटेगा। लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का भारत के पास सुनहरा मौका था लेकिन उसने 22 रनों से यह मैच गवां दिया।