राहुल की प्रतिभा पर कभी सवाल नहीं, बस प्रदर्शन से असंतुष्ट- रवि शास्त्री

Khabar Desh
4 Min Read
सेंचुरी सेलिब्रेट करते केएल राहुल (Image : X)

केएल राहुल के टेस्ट औसत, उनकी वर्तमान शानदार फार्म और उनकी प्रतिभा पर रवि शास्त्री ने कुछ अहम टिप्पणियां की हैं। शास्त्री ने कहा कि राहुल तकनीकी रूप से हमेशा मजबूत रहे हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में वह अपने बेहतरीन रूप में नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस सीरीज में राहुल के खेल में हल्का बदलाव देखने को मिला है। खासतौर पर उनके फ्रंट फुट के स्टांस में। उन्होंने अपने खड़े होने की मुद्रा थोड़ी सी बदली है, जिससे अब उनका बैक लिफ्ट और शॉट्स ज्यादा क्लीन और सीधे निकल रहे हैं। जब वह मिडविकेट की ओर शॉट खेलते हैं तो बल्ले का पूरा चेहरा गेंद पर रहता है, जिससे वह शॉट ज्यादा प्रभावशाली हो जाता है।

शास्त्री ने यह भी कहा कि भले ही सीरीज में गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हुई है, लेकिन जब भी गेंद मूव कर रही थी, राहुल के पास उसे खेलने का तरीका था। वह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं और अब अगले तीन से चार साल उनके लिए बेहद अहम होंगे। इस समय वह सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्हें अब लगातार रन बनाकर अपने औसत को बेहतर करना चाहिए।

राहुल के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

केएल राहुल अगले टेस्ट में 11 रन बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस सूची में अब तक सिर्फ तीन भारतीय ही शामिल हैं , जिसमें सचिन तेंदुलकर (1575 रन, 17 टेस्ट), राहुल द्रविड़ (1376 रन, 13 टेस्ट) और सुनील गावस्कर (1152 रन, 16 टेस्ट) जैसे दिग्गज हैं।

केएल राहुल का टेस्ट करियर

राहुल ने अब तक 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.26 के औसत से 3632 रन बनाए हैं। हालांकि, इस औसत को लेकर हमेशा आलोचना होती रही है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह बेहद अच्छी लय में दिख रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं। इन पारियों में उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकले हैं।

शास्त्री का मानना है कि अब राहुल को भारत में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में राहुल कई शतक बनाएंगे और उनका टेस्ट औसत 50 के करीब पहुंच सकता है।

मैनचेस्टर में 23 जुलाई से मैच

भारत और इंग्लैंड की बीच चल रही सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2-1 से सीरीज से पीछे चल रही है। भारत अगला मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगा। भारतीय टीम फिलहाल शानदार फार्म में हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी की नाकामी को भुलाकर बल्लेबाजों को अगले मैच में ध्यान देना होगा। केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत के बल्ले से लगातार रन निकलें हैं वहीं करुण नायर को अगले मैच में मौका मिलता है या टीम साई सुदर्शन को मौका देती है, इस निर्णय को लेकर कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *