‘सैयारा’ की सफलता के बीच अजय देवगन ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज़ अगस्त तक टाली, अब टक्कर धड़क 2 से

Khabar Desh
4 Min Read

शनिवार को ‘सन ऑफ सरदार 2’ के निर्माताओं ने घोषणा की कि फिल्म की रिलीज़ डेट अब 1 अगस्त कर दी गई है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी। इस फैसले को लेकर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिनमें से कई का मानना है कि यह बदलाव मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ की अप्रत्याशित सफलता के कारण किया गया है। सैय्य्रारा जिस तरह का बिज़नेस कर रही है और दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जिस तरह का उत्साह है, दर्शक फिलहाल कोई और फिल्म देखने के मूड में नहीं है।

अहान पांडे और अनीत पड्ढा की मुख्य भूमिका वाली ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन करीब 20 करोड़ की कमाई की और अब ओपनिंग वीकेंड में 70- 80 करोड़ तक पहुंचने की ओर बढ़ रही है।

शनिवार को अजय देवगन की फिल्म के प्रोडक्शन हाउस जियो स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा की। पोस्ट में लिखा गया:
 “The laughter riot just got a new date! Son of Sardaar 2 will now release in cinemas on 1st August 2025 worldwide.”

हालांकि निर्माताओं ने तारीख बदलने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यह लिखा कि
“इंतज़ार थोड़ा और बढ़ गया है। थिएटर में हिट फिल्में होना अच्छा है। वेलकम बैक बॉलीवुड!”

हालांकि उन्होंने किसी फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन वर्तमान में बॉक्स ऑफिस पर केवल ‘सैय्यारा’ ही दमदार प्रदर्शन कर रही है।

ट्रेड ने कहा- समझदारी भरा निर्णय

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स ने भी इसे एक समझदारी भरा फैसला बताया है। तरण आदर्श ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर इसे साझा करते हुए लिखा:
“Wise decision (समझदारी भरा फैसला)।”

फैंस का भी मानना है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज़ टलने के पीछे ‘सैय्यारा इफेक्ट’ है। सन ऑफ सरदार 2 को लेकर फिलहाल जनता में ज्यादा उत्साह नहीं है। पिछले कुछ दिनों से सैय्यारा की लहर से अजय देवगन की फिल्म कहीं गुम सी हो गई है।

सन ऑफ सरदार 2 अब 1 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिससे इसकी टक्कर करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की धड़क 2 से होने वाली है।उस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी मुख्य रोल में हैं।

वॉर 2 भी रिलीज के लिए तैयार

इन फिल्मों के ठीक दो हफ्ते बाद यशराज फिल्म्स की वॉर 2 भी 14 अगस्त को आने वाली है। यह फिल्म स्पाई यूनीवर्स का हिस्सा है, जिसमें ऋतिक रोशन अपने मशहूर कबीर के रोल में लौट रहे हैं, वहीं इस बार उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी इस फिल्म का हिस्सा है। वार 2 की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है। फिलहाल सन ऑफ सरदार 2 के लिए यह स्थिति बेहद रोचक हो चुकी है।

वहीं वॉर 2 से जुड़ी एक और खबर यह भी है कि फिल्म के निर्माओं ने पूरी लाइमलाइट सैयारा पर ही टिके रहने के लिए वॉर 2 की ट्रेलर रिलीज डेट बढ़ा दी है। पहले यह ट्रेलर 23 जुलाई को रिलीज को होना वाला था लेकिन अब किसी अन्य डेट में रिलीज होगा। सैय्यारा और वॉर 2 के निर्माता आदित्य चोपड़ा यानि यशराज फिल्म्स है। मेकर्स नहीं चाहते कि दोनों में किसी भी फिल्म की मार्केटिंग पर निगेटिव प्रभाव पडे़।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह ,नीरू बाजवा, और दिवंगत मुकुल देव भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *