भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह मुकाबला बुधवार से मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। पहला टेस्ट लीड्स और तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में जीतने के बाद मेज़बानों ने सीरीज में बढ़त हासिल की थी, जबकि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर वापसी की थी।
शोएब बशीर चोट के चलते बाहर
इंग्लैंड टीम ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी अंतिम इलेवन में एक बदलाव किया है। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर जो लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हो गए थे उनकी जगह स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। वह भारत की दूसरी पारी के दौरान सिर्फ 5.5 ओवर ही फेंक पाए थे जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर मैच इंग्लैंड की झोली में डाल दिया था।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि की है कि बशीर अब बाकी सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और इस सप्ताह उनकी सर्जरी भी होगी। उनकी जगह शामिल हुए 35 वर्षीय डॉसन की 2017 के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में पहली बार वापसी हो रही है। डॉसन पिछले दो सालों से हैम्पशायर के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड ने पहले ही तेज गेंदबाज सैम कुक और जेमी ओवरटन को रिलीज कर दिया था, जो अब काउंटी क्रिकेट में लौट गए हैं।
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, कप्तान बेन स्टोक्स, विकेटकीपर जैमी स्मिथ, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।
अर्शदीप के बाद नितीश रेड्डी भी बाहर
भारत को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण अब पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। रेड्डी जिम ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए। जिसके बाद बीसीसीआई ने सोमवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रेड्डी बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और भारत लौट जाएंगे।
इसी प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने यह भी जानकारी दी कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें नेट्स सेशन के दौरान गेंदबाज़ी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लगी है। यह एक ‘इम्पैक्ट इंजरी’ है और फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है। अर्शदीप ठीक होते हैं तो सीरीज के आखिरी मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
तेज गेंदबाज आकाश दीप की खेलने पर भी संशय बना हुआ है। वह भी चोट से जूझ रहे हैं और ऐसी संभावना है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। आकाश दीप के ना खेलने से भारतीय गेंदबाजी खेमे को बड़ा झटका लग सकता है, हालाकि बुमराह और सिराज का खेलना तय है। इसी कड़ी में ऋषभ पंत की चोट भी भारत के लिए चिंता का विषय बनी है। खबरें है कि वह इस मैच में केवल बल्लेबाजी कर सकते हैं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल संभाल सकते हैं। पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।