बिग बॉस के लिए सलमान खान ने फिर बढ़ाई फीस, जानें कितनी मोटी रकम ली

Khabar Desh
3 Min Read

भारत का सबसे लोकप्रिय और विवादास्पद रिएलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीज़न के साथ फिर से लौट रहा है। इस बार भी शो तमाम चर्चाएं, विवाद, और ड्रामा के साथ दर्शकों को बांधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो का प्रीमियर 30 अगस्त 2025 को होने वाला है और यह पहली बार पूरी तरह से OTT-फर्स्ट फॉर्मेट में लॉन्च किया जाएगा। द इंडियन एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 अब तक का सबसे लंबा सीज़न होने वाला है। शो की कुल अवधि 5 महीने होगी। पहले तीन महीने सुपरस्टार सलमान खान इस शो की मेज़बानी करेंगे, जबकि अंतिम दो महीनों के लिए फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे चर्चित चेहरे शो होस्ट कर सकते हैं।

सलमान खान की फीस

इस बार सलमान खान की फीस को लेकर भी काफ़ी चर्चाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान को बिग बॉस 19 के लिए लगभग 120 करोड़ से 150 करोड़ रुपए के बीच दिए जा रहे हैं। वह इस सीज़न को 15 हफ्तों तक होस्ट कर सकते हैं और हर वीकेंड एपिसोड के लिए उनकी फीस 8 करोड़ से 10 करोड़ बताई जा रही है।

पिछले सीज़नों की तुलना करें तो, बिग बॉस 18 में सलमान ने 250 करोड़ रुपए चार्ज किए थे और बिग बॉस 17 के लिए उन्होंने 200 करोड़ लिए थे। इसके अलावा जब उन्होंने बिग बॉस OTT 2 को होस्ट किया था, तब उनकी फीस लगभग 100 करोड़ के आसपास रही थी। इस बार यह सीज़न डिजिटल-फर्स्ट है और साथ ही साथ दूसरे सेलिब्रिटी भी इसे होस्ट कर सकते हैं , जिस कारण इस बार फीस पहले की OTT डील से अधिक लेकिन टीवी सीज़नों से कम बताई जा रही है।

डिजिटल रिलीज़ और टेलीकास्ट डिटेल्स

खबरों की मानें तो- 21 जुलाई को सलमान खान ने इस सीज़न का प्रमो शूट पूरा किया। शूट दोपहर 2 बजे शुरू होकर रात 12 बजे तक चला। इस बार शो का थीम “पॉलिटिक्स” पर आधारित है, जिससे दर्शकों को शो में रणनीति, जोड़-तोड़ और हाई-लेवल प्लानिंग देखने को मिल सकती है। बिग बॉस 19 इस बार JioCinema पर एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम किया जाएगा। एपिसोड्स पहले OTT पर रिलीज़ होंगे और लगभग 90 मिनट बाद Colors TV पर टेलीकास्ट किए जाएंगे। इस तरह, इसे डिजिटल-फर्स्ट प्रॉपर्टी का दर्जा दिया गया है।

कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट

इस बार शो के लिए अभी तक फाइनल कंटेस्टेंट्स की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 20 से अधिक नामों की चर्चा ज़ोरों पर है। जिनमें कुछ ये नाम शामिल है- गौतमी कपूर, अलीशा पंवार, गौरव खन्ना, खुशी दुबे, पुरव झा और अपूर्वा मुखीजा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *