Atheist Krishna ने दुनिया को अलविदा कहा, कभी पीएम मोदी से लेकर अक्षय कुमार तक ने सराहा

Khabar Desh
4 Min Read
IMAGE- X

हैदराबाद के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर और मीम आर्टिस्ट Atheist Krishna (एथीस्ट कृष्णा) का मंगलवार, 23 जुलाई की सुबह 4:30 बजे निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से निमोनिया से जूझ रहे थे, उनकी जल्द ही सर्जरी होने वाली थी, लेकिन तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनका देहांत हो गया। कभी पीएम मोदी से तारीफ पा चुके इस आर्टिस्ट की अकस्मात मौत ने सोशल मीडिया में रिएक्शन की बाढ़ ला दी है।

पीएम मोदी की तारीफ से मिली पहचान

एथीस्ट कृष्णा को असली पहचान तब मिली जब उनका एक मीम वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा एक अमेरिकी रैपर लिल याच्टी के स्टेज पर एंट्री वाले वीडियो पर सुपरइम्पोज किया गया था। यह वीडियो 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और हँसी के साथ प्रतिक्रिया दी थी।

अक्षय कुमार ने भी की थी सराहना

एथीस्ट कृष्णा की लोकप्रियता बॉलीवुड तक भी पहुँची। 2019 में अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें एक वीडियो संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था, “हाय कृष्णा, मैं अक्षय हूं। मेरे कुछ दोस्तों ने तुम्हारा काम दिखाया, और वाकई में तुम फोटोजशॉप के जरिए जो हँसी और खुशी फैलाते हो, वह काबिले तारीफ है। मैंने तुम्हारे मीम्स में से एक प्रधानमंत्री जी को भी दिखाया और वे हँस पड़े। इसी तरह लोगों को हंसाते रहो।”

कौन थे एथीस्ट कृष्णा?

एथीस्ट कृष्णा का जन्म उड़ीसा में हुआ था जिसके बाद वह हैदराबाद में बस गए थे। कृष्णा, अपने ऑनलाइन नाम “Atheist_Krishna” से मशहूर थे। वे मीम बनाने के साथ-साथ फोटोशॉप की मदद से पुरानी फोटोज जान डाल देते थे। पुराने, धुंधले और कम गुणवत्ता वाले पारिवारिक फोटो—जैसे माता-पिता या दादा-दादी की तस्वीरों—को वह खूबसूरत डिजिटल आर्टवर्क में बदलने की कला में माहिर थे। यही कारण था कि उनके फॉलोअर्स सिर्फ हंसने नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से भी उनसे जुड़े थे और वह बहुत मशहूर भी थे।

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

उनके निधन की खबर सबसे पहले सोशल मीडिया में फैली जिसके बाद उनके परिवार जनों ने इसकी पुष्टि कर दी। खबर सामने आने पर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और दोस्तों ने श्रद्धांजलि दी।

एक यूजर ने लिखा, “यह चौंकाने वाली खबर है। वे बहुत दयालु इंसान थे। मैंने एक बार उनसे निवेदन किया था कि मेरी दादी की एक फोटो एडिट कर दें क्योंकि उनकी आखिरी तस्वीरों में उनके हाथों पर पट्टियाँ थीं। उन्होंने तुरंत मदद की। वे बहुत कम उम्र में चले गए। ओम शांति।”


दूसरे यूजर ने कहा, “ इस खबर से मैं बहुत व्यथित हूं। वह बहुत ही ज़िंदादिल और खुशमिजाज व्यक्ति थे। महादेव और माँ आदि शक्ति से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को मुक्ति दें।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत ही क्रिएटिव और उदार व्यक्ति थे। मैं उनके जाने की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *