केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए राज्य मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए केरल में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एनडीए इन चुनावों में 25 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करेगी और हर बूथ पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी
शाह ने कहा, “मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता वामपंथी गुंडों द्वारा मारे गए हैं। हमारा लक्ष्य पार्टी को सत्ता में लाना था और अब वह सपना साकार करने का समय आ गया है। आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा 21,000 से अधिक वार्डों में चुनाव लड़ेगी और हर बूथ पर मौजूद रहेगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि यदि भाजपा को 25% से अधिक वोट मिलते हैं, तो वह अधिकांश वार्डों में जीत दर्ज करेगी।
भाजपा हर बूथ पर ताकतवर है
अमित शाह ने कहा कि भाजपा अब केवल वोट प्रतिशत बढ़ाकर आगे बढ़ने वाली पार्टी नहीं रही, बल्कि हर बूथ पर मजबूत आधार रखने वाली ताकत बन गई है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले चार महीनों को “विकसित केरल” के लक्ष्य को समर्पित करें और हर वार्ड में जीत सुनिश्चित करें। 2026 में होने वाले केरल विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस कहती है कि भाजपा उत्तर भारत की पार्टी है। हमने त्रिपुरा में वामपंथ को हटाकर सरकार बनाई, ओडिशा में सरकार बनाई। तेलंगाना में लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी और तमिलनाडु में भाजपा सरकार बनाने की दिशा में बढ़ रही है।”
उन्होंने आंकड़ों के साथ दावा किया कि 2014 में भाजपा को केरल में 11%, 2019 में 16% और 2024 में 20% वोट मिले हैं। उन्होंने कहा, “ सरकार बनाने की बारी अब भाजपा की बारी है । हम मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।”
एलडीएफ और यूडीएफ को भ्रष्टाचार के आरोपों से घेरा
शाह ने सत्तारूढ़ सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ और विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ दोनों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अभी विदेश में हैं, लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि 2020 का गोल्ड स्मगलिंग मामला अब तक का सबसे बड़ा ‘राज्य प्रायोजित’ घोटाला है।”
यूडीएफ शासन काल में बार घूसकांड और सोलर घोटाले जैसे मामले सामने आए थे। शाह ने दावा किया कि 11 वर्षों से केंद्र में शासन कर रही मोदी सरकार पर विपक्ष एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका है।
उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने केरल के साथ विश्वासघात किया है। “केरल आज हिंसा, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केंद्र बन गया है। पीएफआई जैसे कट्टरपंथी संगठन केरल में पनप रहे हैं, और एलडीएफ सरकार ने इसके खिलाफ क्या किया?”
विकास कार्यों का ज़िक्र और राजनीतिक संदेश
अमित शाह ने हाल ही में शुरू हुए विझिंजम बंदरगाह परियोजना, दो वंदे भारत ट्रेनों और राज्य में रेलवे लाइन विद्युतीकरण के लिए आवंटित ₹3,000 करोड़ का हवाला देते हुए कहा कि वास्तविक विकास भाजपा के राज में ही संभव है।
वार्ड चुनावों के लिए भाजपा कमर कसते नज़र आ रही है। केरल में हुए पिछले विभिन्न चुनावों में भाजपा अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब रही है। भाजपा का ध्यान अगलेे साल विधानसभा चुनावों पर है जिसके लिए निकाय चुनाव एक मजबूत आधार तैयार कर सकते हैं।