लगातार तीसरे दिन जारी रहा दोनों सदनों में हंगामा- विपक्ष ने की पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग, राहुल बोले जवाब दें पीएम मोदी

Khabar Desh
4 Min Read

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन यानि बुधवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के लगातार प्रदर्शन के बीच पिछले तीन दिनों में दोनों सदनों में लगातार एक घंटे भी एक सुचारु कार्यवाही नहीं चल सकी। विपक्ष लगातार ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर वेरिफिकेशन जैसे मुद्दों पर हंगामा कर रहा है। जिस पर राज्यसभा की व्यापार सलाहकार समिति (BAC) की बैठक हुई। इस बैठक में विपक्ष की ओर से यह आग्रह किया गया कि अगले सप्ताह इन मुद्दों पर राज्यसभा में दो दिन तक, कुल 16 घंटे का विशेष संवाद आयोजित किया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

यह बैठक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदन के नेता जे. पी. नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई प्रमुख दलों के नेता शामिल हुए। पहले यह बैठक सोमवार को प्रस्तावित थी, लेकिन उसी दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खबर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।

दाल में कुछ काला है- राहुल गांधी

संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा,” बीजेपी ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी है। ऑपरेशन सिंदूर के समय कोई भी देश हमारे साथ नहीं खड़ा था। मोदी जी बोल रहे है ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, वहीं डोनाल्ड ट्रंप 25 बार बोल चुके हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर बंद करा दिया। मोदी जी को इसका जवाब देना पड़ेगा।” इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इलेक्शन चोरी के मुद्दे को लेकर भी मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में एक लाख नए वोटर आए थे, इसके अलावा कर्नाटक इलेक्शन में भी हमने वोट चोरी पकड़ी है।”

ऑपरेशन सिंदूर पर जल्द चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- 28 जुलाई से लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा की शुरुआत होगी, वहींं राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा होगी। दोनों सदनों में बहस के लिए 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा के दौरान सदन में उपस्थित रहेंगे और वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों के जवाब की जिम्मेदारी मंत्री राजनाथ सिंह उठाएंगे।

मानसून सत्र में हंगामा, कार्यवाही बार-बार स्थगित

बुधवार को मानसून सत्र का तीसरा दिन भी भारी शोरगुल और विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों के बीच गुजरा। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में गतिरोध बना रहा। विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (EC रिवीजन) के मुद्दे पर सरकार को घेरा और सदन में जोरदार नारेबाजी की। दोपहर दो बजे राज्यसभा में कार्यवाही शुरू करने की कोशिश की गई, जहां पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने सांसदों से अनुरोध किया कि वे सदन की गरिमा बनाए रखें और शांतिपूर्वक कार्यवाही चलने दें। लेकिन हंगामा नहीं थमने पर महज 3-4 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन को गुरुवार, 24 जुलाई सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में दोपहर बाद भुवनेश्वर कालिता के संचालन में पुनः कार्यवाही शुरू की गई, लेकिन विपक्ष की लगातार नारेबाजी और शोरशराबे के चलते सदन को केवल चार मिनट के भीतर ही स्थगित करना पड़ा। अगली बैठक अब 24 जुलाई को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *