हेरा-फेरी सीरीज भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है। फिल्म का दूसरा और अंतिम पार्ट कई सालों पहले 2006 में आया था। उसके बाद से दर्शक लगातार तीसरे पार्ट यानि हेरा फेरी 3 की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म के एक अभिन्न अंग परेश रावल इस फिल्म से हट चुके हैं जिसके बाद पार्ट-3 के भविष्य को लेकर अनिश्चितता हो गयी थी लेकिन अब जो खबर आई है वह फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
एक हालिया पॉडकास्ट में बात करते हुए परेश रावल ने साफ किया है कि वे ‘हेरा फेरी 3′ का हिस्सा हैं और उनकी वापसी अब तय हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन भी पहलूओं पर बात फंस रही थी उनका समाधान हो चुका है और फिल्म एक बार फिर अपने मूल कलाकारों-(अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल) के साथ आगे बढ़ रही है।
हेरा फेरी 3ः सब सुलझ गया है- रावल
हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में जब उनसे ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़े विवाद पर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “इसमें कोई विवाद नहीं है। मेरा मानना है कि जब किसी चीज़ को दर्शकों ने इतना प्यार दिया हो, तो आपको और भी सतर्क हो जाना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें पूरी मेहनत से एक अच्छी फिल्म दें। मैं यही चाहता था कि हम सब साथ आएं, मेहनत करें, और कुछ नहीं। अब सब सुलझ चुका है।”
क्या था ‘हेरा फेरी 3’ विवाद?
बीते कुछ महीनों में ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया था। परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। 18 मई को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा करते हुए लिखा था, “मैं रिकॉर्ड पर कहना चाहता हूं कि मैंने ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का फैसला किसी क्रिएटिव मतभेद के कारण नहीं लिया। मैं स्पष्ट करता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ मेरे कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं हैं। मैं प्रियदर्शन जी के लिए बहुत प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।”
हालांकि इसके बाद खबर आई कि अक्षय कुमार, जो फिल्म के निर्माता भी हैं, उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का नोटिस भेजा है। आरोप था कि परेश रावल को फिल्म के प्रमोशनल क्लिप के लिए 11 लाख रुपये की भुगतान की गई थी और वे शूटिंग भी कर चुके थे, इसके बावजूद उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
इस पर जवाब देते हुए परेश रावल के वकील अमित नाइक ने बताया कि अभिनेता ने पूरी रकम 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दी है और उनकी ओर से कानूनी जवाब भी भेजा गया है। परेश रावल ने एक्स पर लिखा, “मेरे वकील अमित नाइक ने पैसे वापसी को लेकर उपयुक्त जवाब भेज दिया है। जैसे ही वह जवाब पढ़ेगे, सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।”
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
अब जबकि परेश रावल ने खुद साफ कर दिया है कि ‘हेरा फेरी3’ में वे वापसी कर चुके हैं और फिल्म एक बार फिर उसी जादुई तिकड़ी—अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल—के साथ बनेगी, फैंस में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।
हेरा फेरी , फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी की दिशा को नया मोड़ दिया था। बाबूराव गणपत राव आप्टे, श्याम और राजू की तिकड़ी आज भी मीम्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है।