पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को एक बड़ी भविष्यवाणी की है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी फिटनेस को देखकर लग नहीं रहा कि वह ज्यादा दिनों तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे।
मोहम्मद कैफ ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ” जसप्रीत बुमराह शायद आने वाले मैचों में हम सभी को खेलते न दिखें और हो सकता है संन्यास भी ले लें। विकेट न मिलना अलग बात है लेकिन उनकी स्पीड में गिरावट दिखी है। इस टेस्ट में वह 130-135 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है। इस मैच में देखकर लगा कि वह टेस्ट क्रिकेट एंजॉय नहीं कर रहे हैं। विराट कोहली, रवि अश्विन, रोहित शर्मा जा चुके हैं और शायद बुमराह भी जल्द टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें। भारतीय फैंस को बिना बुमराह के मैच देखने की आदत डाल लेनी चाहिए।”
लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाज़ी की थी। मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने जेमी स्मिथ के रूप में केवल एक विकेट लिया। मैच के दूसरे सत्र में बुमराह को टखने को पकड़ते हुए भी देखा गया था, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए। हालांकि, वे अंतिम सत्र में दोबारा गेंदबाज़ी करने उतरे। कमेंटेटर्स ने भी इस दौरान कहा कि बुमराह पूरी ताकत से गेंदबाज़ी नहीं कर रहे थे और उनका रन-अप भी धीमा था।
इस सीरीज की शुरुआत में ही यह साफ कर दिया गया था कि बुमराह बस तीन मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बेहद सजग है लेकिन एक खिलाड़ी का बार-बार फिटनेस से जूझना पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
दूसरे छोर से नहीं मिल रहा सपोर्ट – मॉर्ने मॉर्केल
बुमराह के प्रदर्शन को लेकर गेंदबाजी कोच मॉर्ने मोर्कल का मानना है कि बुमराह को दूसरे छोर से उनके साथी गेंदबाजों से सपोर्ट नहीं मिल रहा था, जिस कारण इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाना मुश्किल हुआ और बुमराह नई गेंद से विकेट नहीं ले पाए।
मोर्कल ने मीडिया से कहा, ” विकेट निकालने के लिए हमें गेंदबाजी में एकमुश्त प्रदर्शन करने की जरुरत है। बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन सफल होने के लिए दूसरे गेंदबाज़ों को भी उनका साथ देना होगा।
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड हुआ हावी
मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत पर पूरी तरह हावी होता दिख रहा है। स्टोक्स की टीम ने अब 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। जो रूट ने एक और शतकीय पारी खेल कर टेस्ट क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं।