अभिषेक शर्मा बने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे भारतीय, जडेजा का जलवा कायम

Khabar Desh
4 Min Read
अभिषेक शर्मा और रवींंद्र जडेजा को आईसीसी रैंकिंग में हुआ फायदा

भारतीय बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। वह यह उपलब्धि पाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं — उनसे पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

अभिषेक ने यह पोजीशन ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ और आइपीएल में अपने जोड़ीदार ट्रैविस हेड को पीछे छोड़कर हासिल की है। हेड पिछले साल जून से नंबर एक बने हुए थे। हेड ने सितंबर 2024 के बाद कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी भाग नहीं लिया, जिससे हेड को नुकसान हुआ और उन्हें अपना स्थान गंवाना पड़ा।

24 वर्षीय अभिषेक शर्मा के अब 829 रेटिंग अंक हैं, जबकि ट्रैविस हेड के 814 अंक हो गए हैं। अभिषेक ने आखिरी बार भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने अंतिम मुकाबले में सिर्फ 54 गेंदों पर शानदार 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

टी20 में अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जॉश इंग्लिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 172 रन बनाए और दो अर्धशतक जड़े। इसके चलते उन्होंने छह स्थान की छलांग लगाते हुए नौवें स्थान पर जगह बना ली है।वेस्टइंडीज के शाई होप ने आस्ट्रेलिया के साथ हुई हालिया सीरीज में एक शानदार शतक के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बन बनाए थे। वह रैंकिंग में नंबर दस पर बने हुए है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर 12 स्थान की छलांग लगाई और अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज ओपनर ब्रैंडन किंग नौ स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सबसे बड़ी छलांग कैमरून ग्रीन ने लगाई, जो एक ही झटके में 64 स्थान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। गेंदबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ नाथन एलिस नौ स्थान चढ़कर संयुक्त आठवें स्थान पर आ गए हैं।

टेस्ट ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा की बादशाहत कायम

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी नंबर 1 रैंकिंग को और मजबूत कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 107 रन की शानदार पारी खेली और चार विकेट भी झटके। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “जडेजा ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अपनी बढ़त को और बढ़ा दिया है। उन्होंने 13 रेटिंग अंक जोड़े और अब उनके कुल अंक 422 हैं। वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर हैं।”इसके अलावा जडेजा बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी पांच स्थान चढ़कर 29वें स्थान पर और गेंदबाज़ों में एक स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

स्टोक्स और रूट को भी फायदा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में एक शतक (141 रन) और पांच विकेट लेकर अपने टेस्ट ऑलराउंडर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (दिसंबर 2022 के बाद) हासिल की। वह तीन स्थान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के ही जो रूट ने एक शानदार 150 रनों की पारी खेली और अब टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद केन विलियमसन से 37 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *