भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की।
इंग्लैंड ने किए चार बदलाव
लंदन में होने वाले इस अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुल चार बदलाव किए हैं। स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन, और ब्रायडन कार्स को भी अंतिम ग्यारह से बाहर रखा गया है। इनकी जगह टीम में जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, और जॉश टंग को शामिल किया गया है। इस टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप करेंगे। ईसीबी ने जानकारी दी है कि जैकब बेथेल बल्लेबाज़ी क्रम में नंबर 6 पर खेलेंगे।
खेलना बहुत बड़ा जोखिम: स्टोक्स
मैच से एक दिन पहले बुधवार को मीडिया से बात-चीत के दौरान स्टोक्स ने कहा, “मेरे न खेलने के फैसले में काफी विचार-विमर्श किया गया। मैं पहले एक पूर्ण बल्लेबाज के रूप में खेलने की योजना बना रहा था क्योंकि गेंदबाज़ी तो जैसे ही स्कैन रिपोर्ट आई, उसी वक्त से असंभव हो गई थी। लेकिन बल्लेबाजी करने पर भी जोखिम बहुत ज़्यादा था।”
स्टोक्स ने आगे बोला, “ये एक ऐसी स्थिति थी जहाँ यह समझना ज़रूरी था कि अगर मैं खेलता हूँ, तो यह चोट भविष्य में कितनी गंभीर हो सकती है। ऐसे में मैदान पर उतरना किसी भी लिहाज़ से समझदारी नहीं होती। मैं खुद को या अपने किसी साथी खिलाड़ी को ऐसी जोखिम भरी हालत में नहीं डाल सकता। अब मैं रिहैबिलिटेशन शुरू करूंगा और आगामी सर्दियों की सीरीज़ ( एशेज) पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करूंगा।”
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – पांचवां टेस्ट, ओवल
जॉश टंग, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट , हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, विकेटकीपर जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जॉश टंग ।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है। पांचवां टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है। भारत की ओर से भी चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर एक नए खिलाड़ी को अंतिम टेस्ट में शामिल किए जाने की संभावना है। इंग्लैंड जीत या ड्रॉ से भी संतुष्ट होगा वहीं भारत हर हाल में मैच जीतकर सीरीज बराबर पर खत्म करने की कोशिश करेगा।