भारतीय रेलवे अपने व्यापक नेटवर्क पर तीन और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। इन ट्रेनों के शुरू होने से न केवल यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी भी और मजबूत होगी। अभी देशभर में कुल 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं संचालित हो रही हैं, और अब इनमें छह और सेवाएं जुड़ने वाली हैं, यानी तीन नई जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें जल्द ही ट्रैक पर दौड़ेंगी।
10 अगस्त को हो सकता है ट्रेनों का शुभारंभ
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं (यानि तीन जोड़ी ट्रेनें) को बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों को 10 अगस्त, 2025 को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है। यह लॉन्चिंग रेलवे के यात्री सेवाओं में आधुनिकता और कुशलता लाने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
कहां-कहां दौड़ेंगी ये नई वंदे भारत ट्रेनें?
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें निम्नलिखित रूटों पर चलाई जाएंगी:
- बेंगलुरु से बेलगावी
- बेलगावी से बेंगलुरु
- अजनी से पुणे
- पुणे से अजनी
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर
- अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
इन रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यात्रियों को आरामदायक और तेज़ सफर का भी अनुभव मिलेगा। विशेष रूप से धार्मिक स्थलों जैसे कटरा और अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन, श्रद्धालुओं के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है।
ट्रेन की बुकिंग से जुड़ा नया बदलाव
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुकिंग व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब दक्षिणी रेलवे ज़ोन के तहत चलाई जा रही आठ वंदे भारत ट्रेनों के लिए यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी कि वे ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकेंगे। पहले ऐसी बुकिंग केवल ट्रेन के मूल स्टेशन से रवाना होने से पहले तक ही संभव थी, जिससे बीच के स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी।
अब यह नई सुविधा लागू होने से खाली सीटों का बेहतर उपयोग होगा और ट्रेन की कुल बुकिंग दर में भी सुधार आएगा।
वंदे भारत ट्रेनों की रिकॉर्डतोड़ ऑक्यूपेंसी
कुछ दिनों पहले ही रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी (यात्री भार) लगातार 100 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में वंदे भारत ट्रेनों की औसत ऑक्यूपेंसी 102.01 प्रतिशत रही, जबकि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 (जून 2025 तक) में यह बढ़कर 105.03 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे साफ है कि यात्रियों के बीच इन ट्रेनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक और सुविधाओं का समावेश किया गया है। इनमें ‘कवच’ जैसी आधुनिक सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है जो ट्रेन को टक्कर से बचाने में मदद करती है। ये ट्रेनें 180 किमी प्रति घंटा की डिज़ाइन स्पीड और 160 किमी प्रति घंटा की ऑपरेटिंग स्पीड पर चलने में सक्षम हैं।
वंदे भारत ट्रेन में सुविधा
हाईस्पीड होनेे के साथ-साथ इन ट्रेनों की एयर कंडीशनिंग यूनिट्स में देश में ही विकसित की गई यूवी-सी लैंप आधारित डिसइंफेक्शन सिस्टम लगाया गया है, जिससे यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलता है। सभी कोचों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं, इमरजेंसी अलार्म पुश बटन और ‘टॉक बैक’ यूनिट की सुविधा भी है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में यात्री सीधे गार्ड से संपर्क कर सकते हैं।
ड्राइवर-गार्ड कम्युनिकेशन सिस्टम में वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा है और यह सिस्टम ‘क्रैश हार्डन’ मेमोरी के साथ आता है। ट्रेन में स्पेशल कोच मॉनिटरिंग सिस्टम (CCMS) डिस्प्ले लगाया गया है जिससे ट्रेनों की स्थिति की निगरानी रिमोटली की जा सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस में दिव्यांगजनों का भी खास ख्याल रखा गया है। ट्रेन के दोनों सिरों पर ड्राइविंग कोच में विशेष प्रकार के शौचालय बनाए गए हैं, जिससे दिव्यांग यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।