अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ (The Family Man Season 3) का पहला टीज़र जारी कर दिया है। राज एंड डीके की निर्देशन जोड़ी एक बार फिर से अपने अनोखे फ्लेवर के साथ तैयार है। टीजर में पहले दोनों सीजन के कथानक को संक्षेप में दिखाकर नए सीजन की कुछ झलकियां जोड़ी गई है। मनोज बाजपेयी श्रीकांत के रोल में अपने चिर-परिचित में दिखाई दे रहें है, वहीं पुराने किरदारों के अलावा इस बार नए कास्टिंग के रूप में जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी इस सीजन का हिस्सा है। इस टीजर में शो अपनी थीम के अनुसार इस बार भी नई कहानी और खतरों की झलक देता है। पिछले सीजन की एंन्डिंग में दिखाया गया था कि आगे की कहानी अब देश के नार्थईस्ट इलाके में सेट होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि इस बार श्रीकांत और उसकी टीम नार्थईस्ट हिस्से में अराजक तत्वों से निपटेगी।
“लाइफ एंड रिलेशनशिप काउंसलर” बन गए हैं श्रीकांत?
राज और डीके की निर्देशन जोड़ी अपने ह्यूमर के लिए भी काफी सराही जाती है और टीज़र में दिखा कि इस बार भी शो में कॉमेडी का भरपूर डोज होने वाला है। टीज़र की शुरुआत में जब एक अजनबी श्रीकांत से उनके पेशे के बारे में पूछता है, तो वह झिझकते हुए जवाब देते है, ‘लाइफ एंड रिलेशनशिप काउंसलर!’ जिस पर उसके साथ बैठी उसकी पत्नी सुचित्रा (प्रियामणि द्वारा निभाया गया किरदार) उनकी इस बात पर आंखें घुमा देती हैं। जो फैमिली मैन देख चुके हैं वो यह जोक आसानी से समझ जाएंगे।
निमरत कौर और जयदीप अहलावत की हुई एंट्री
टीज़र में एक पल के लिए निमरत कौर की झलक दिखाई देती है, लेकिन फैंस की असली उत्सुकता जयदीप अहलावत को लेकर है। टीज़र के अंत में एक रहस्यमय शख्स की आंखें दिखाई देती हैं, जिनका चेहरा काले कपड़े से ढका होता है, और वह बाइक चला रहा होता है। उनकी पूरा लुक रिवील नहीं हुआ लेकिन आंखों ने पता चल रहा है कि यह जयदीप अहलावत ही हैं। उनकी एंट्री से इस सीज़न में टकराव और गहराने वाला है साथ ही साथ दर्शकों की दिलचस्पी भी बढ़ गई है।
दिखी एक्शन, ब्लास्ट और थ्रिल की झलक
टीज़र के दूसरे हिस्से में तेजी से कटते और बदलते हुए दृश्य सामने आते हैं जिनमें भारी एक्शन, मुठभेड़ और बम धमाकों की झलक मिलती है। इससे साफ है कि यह सीज़न पहले से ज्यादा रोमांच और खतरे से भरपूर होने वाला है। द फैमिली मैन अपनी कथानक के अलावा बेहतरीन वन टेक एक्शन सीक्वेंस के लिए भी जानी जाती है। राज और डीके अपने दूसरे शोज जैसे- सिटाडेलः हनी, बनी और फर्जी में भी अपने वन टेक सीक्वेंस की सिनेमैटिक क्वालिटी को दिखा चुके हैं।
जल्द ही रिलीज़ होगा पूरा ट्रेलर
टीज़र देखने के बाद फैंस अब पूरे ट्रेलर और रिलीज़ डेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ट्रेलर के बाद शो के बारें में और जानकारी बाहर आएगी। इस शो की रिलीज डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है। बस कमिंग सून लिख कर दर्शकों को और रोमांचित कर दिया गया है।
The Family Man Season 3 का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं, जबकि इस बार उन्हें सुमन कुमार और तुषार सेठ का भी साथ मिला है। स्क्रिप्ट राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखी है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने तैयार किए हैं।