पांच देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, देश के नाम जारी किया संबोधन…जानें क्या कहा ?

Khabar Desh
5 Min Read
सात दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो जुलाई , बुधवार सुबह को पांच देशों की एक सप्ताह लंबी विदेश यात्रा पर रवाना हो हुए। इस दौरान वह ब्राज़ील में ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे।

अपनी यात्रा में निकलने से पहले उन्होंने कहा “आज मैं 2 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहा हूं। आगामी कुछ दिनों में, मैं इन देशों में विभिन्न द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अन्य कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मुझे विश्व नेताओं से मुलाकात करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा करने की प्रतीक्षा है।”

पहला पड़ाव: घाना, साझेदारी को विभिन्न क्षेत्रों में गहरा करने पर चर्चा

पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत घाना से करेंगे। राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महाम के आमंत्रण पर वह 2 और 3 जुलाई को घाना में रहेंगे।उन्होंने कहा, “घाना ग्लोबल साउथ (Global South) का एक महत्वपूर्ण साझेदार है और अफ्रीकी संघ व पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय (ECOWAS) में अहम भूमिका निभाता है। घाना यात्रा के दौरान दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने के साथ-साथ निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी जैसे क्षेत्रों में सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने पर जोर रहेगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एक लोकतांत्रिक राष्ट्र होने के नाते, “घाना की संसद को संबोधित करना मेरे लिए गर्व की बात होगी।”

त्रिनिदाद और टोबैगो में पीएम मोदी

घाना के बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा करेंगे, जहां भारत के साथ गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। यहां वह राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री कमला पसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे, जो हाल ही में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनी हैं।

उन्होंने कहा, ” मैं 3 और 4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य की यात्रा पर रहूँगा। यह वह देश है, जिसके साथ भारत के सदियों पुराने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं।180 साल पहले भारतीय पहली बार त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे। यह यात्रा हमारे पूर्वजों की विरासत और भाईचारे के विशेष संबंधों को पुनर्जीवित करने का एक अवसर है।”

अर्जेंटीना में 57 वर्षों बाद भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा

त्रिनिदाद के बाद पीएम मोदी ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना जाएंगे। यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। उन्होंने अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और G20 में करीबी सहयोगी बताया।

इस यात्रा में वह राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे। यहां पर मोदी दोनों देशों के बीच ऊर्जी, टेक्नॉलजी, कृषि,पर्यटन, प्रौद्योगिकी और निवेश जैसे क्षेत्रों में साझेदारी पर बात करेंगे।

”मैं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति महामहिम जेवियर माईली के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हूँ, जिनसे मेरी मुलाकात पिछले वर्ष भी हुई थी।हमारी बातचीत का फोकस कृषि, महत्वपूर्ण खनिज , ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन, प्रौद्योगिकी और निवेश जैसे क्षेत्रों में पारस्परिक लाभकारी सहयोग को आगे बढ़ाने पर रहेगा” उन्होंने कहा।

ब्राजील में पीएम मोदी BRICS सम्मेलन में भाग लेंगे

6 और 7 जुलाई को पीएम मोदी रियो डी जनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने BRICS को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक अहम मंच बताते हुए कहा, “भारत इसके संस्थापक सदस्य के रूप में इसकी प्रतिबद्धता दोहराता है।”

सम्मेलन के दौरान वे कई वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। BRICS सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ब्राज़ीलिया की आधिकारिक राज्य यात्रा पर जाएंगे, जो करीब 60 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

उन्होंने कहा, “यह यात्रा हमारे करीबी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और मेरे मित्र राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने का अवसर होगी।”

नामीबिया: आजादी और विकास का साझा जश्न

इस यात्रा का समापन पीएम मोदी नामीबिया से करेंगे। इस दौरान वह नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी नदैतवाह से भी मिलेंगे साथ ही साथ वहां की पार्लियामेंट को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, “नामीबिया के साथ हमारा साझा इतिहास है। उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष हमें एक करता है। मैं राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं। वहां मैं राष्ट्रपति से ग्लोबल साउथ के हित में सहयोग के एक नए रोडमैप तैयार करने की चर्चा करुंगा।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *