एजबेस्टन टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने की पंत की तारीफ, कहा- देखने में मजा आता है.. बुमराह पर बोले- मेरी दिक्कत नहीं

Khabar Desh
4 Min Read
लीड्स टेस्ट के दौरान रिषभ पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार को एजबेस्टन में शुरू होगा। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। स्टोक्स ने पंत को ‘बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी’ बताते हुए कहा कि उन्हें पंत को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है।

हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। हालांकि भारत यह मैच हार गया था, लेकिन पंत की आक्रामक बल्लेबाज़ी एक बार फिर चर्चा का विषय रही। बुधवार से शुरु दूसरे मुकाबले में भी रिषभ पंत अपना प्रदर्शन दोहराकर भारत की जीत की पटरी पर वापस लाने का प्रयास करेंगे।

पंत का खेल बेहद पसंद- स्टोक्स

मीडिया से बात-चीत के दौरान इंग्लिश कैप्टन बोले कि मुझे ऋषभ पंत को क्रिकेट खेलते देखना बहुत पसंद है। वह जिस अंदाज़ में खेलते हैं, वह सभी फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं और जब उन्हें खुलकर खेलने की छूट दी जाती है तो वैसा ही खेलते हैं जैसा उन्होंने पहले टेस्ट में किया। वह बहुत खतरनाक खिलाड़ी हैं।

पंत की बैटिंग शैली बेहद जोखिम भरी होती है। इसी अंदाज ने कई बार उनको आलोचकों के निशाने पर लाया है, लेकिन यह कहना भी ठीक होगा कि उनकी आक्रामक शैली ने इतने कम समय पंत को टेस्ट क्रिकेट में अपार सफलता दिलाई है।

पंत की दिलेरी का एहसास खुद स्टोक्स ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में किया जब दोनों खिलाड़ियों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। पंत जिस शैली में खेलते हैं उनको चकमा थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए बेन स्टोक्स उन्हें अपनी वेरिएशन से परेशान करने की कोशिश कर थे।
पंत ने स्टोक्स की गेंदबाजी में अपनी दूसरी ही गेंद पर डाउन द ट्रैक आकर चौका मारा। इस पर स्टोक्स मुस्कराते हुए पंत की दिलेरी को सराहते हैं।

बुमराह की उपलब्धता पर बोले ये मेरी दिक्कत नहीं

मगलवार को जब उनसे मीडिया वार्ता के दौरान जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता और इससे इंग्लैंड की रणनीति पर पड़ने वाले प्रभाव पर पूछा गया तो तो स्टोक्स ने सीधा कहा, “देखिए मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं। यह भारत की समस्या है। उन्हें ही तय करने दें कि उन्हें क्या करना है और इस विषय पर क्या बोलना है।”

इंग्लैंड ने नहीं किया प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। एजबेस्टन में वही 11 खिलाड़ी उतरेंगे, जिन्होंने लीड्स में इग्लैंड को जीत दिलाई थी। वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए बुमराह लगभग इस मैच से बाहर है। वहीं देखना होगा जडेजा की जगह कुलदीप यादव खेलते है या नहीं।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा। फिलहाल इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *