लॉर्डस टेस्ट का पहला दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए उनके मानकों के हिसाब से साधारण था, लेेकिन दूसरा दिन इसके ठीक उलटा घटा और उन्होंने दूसरा दिन अपने नाम कर लिया। जब इंग्लैंड एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था तभी बुमराह ने कुछ ओवरों के बीच इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजोें को पवेलियन भेज मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी। एक के बाद बोल्ड कर रहे बुमराह का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं था।
रूट का 15 वीं बार शिकार किया
जो रूट ने अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा कर चुके थे और तभी जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर भारत के लिए मोर्चा संभाला और अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को पस्त कर दिया। बुमराह ने पहले कप्तान बेन स्टोक्स को चारों खाने चित्त किया और फिर जो रूट को एक बेहतरीन इनस्विंगर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस विकेट के साथ बुमराह ने रूट के खिलाफ एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की। बुमराह ने जो रूट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15वीं बार आउट किया। यह किसी भी गेंदबाज़ द्वारा रूट को सबसे अधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस के नाम था, जिन्होंने रूट को 14 बार आउट किया था। इस सूची में अब बुमराह पहले स्थान पर हैं। इस लिस्ट में जोश हेज़लवुड और रवींद्र जडेजा 13-13 बार और ट्रेंट बोल्ट 12 बार रूट को आउट कर चुके हैं।
लॉर्ड्स में पहला पांच विकेट हॉल और विदेशों में सबसे ज़्यादा पांच विकेट
बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में कुल पांच विकेट झटके, जिसमें उन्होंने हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जो रूट, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर को आउट किया। यह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर उनका पहला पांच विकेट हॉल था। इसके साथ ही उन्होंने विदेशी ज़मीन पर सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अब उनके नाम विदेशों में कुल 13 पांच विकेट हॉल हैं, जो कि कपिल देव के 12 से एक अधिक हैं। बुमराह ने यह कीर्तिमान सिर्फ 35 टेस्ट मैचों में हासिल किया, वहीं पूर्व कप्तान कपिल देव ने 66 मैचों में 12 बार पांच लिए थे। अब बुमराह इस सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जिनके नाम विदेशों में 69 टेस्ट में 10 पांच विकेट हॉल हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे आगे निकले बुमराह
बुमराह के लिए यह प्रदर्शन और भी खास बन गया क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका 11वां पांच विकेट हॉल था। इसके साथ ही वे डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दुनिया के अन्य दिग्गज गेंदबाज़ों जैसे-कमिंस, स्टार्क, को पीछे छोड़ दिया है।
वसीम अकरम की बराबरी की
अपने इस यादगार स्पेल के साथ बुमराह ने पाकिस्तान के ‘सुल्तान ऑफ स्विंग’ वसीम अकरम की बराबरी कर ली है। अब बुमराह के नाम सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ों का रिकॉर्ड है। बुमराह और अकरम, दोनों के नाम इन चार देशों में 11-11 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं।
बुमराह का शानदार करियर
इस तेज गेंदबाज ने अब तक खेले गए 47 टेस्ट मैचों में बुमराह ने 215 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 19.49 का है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट पर 27 रन है, और उन्होंने कुल 15 बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लिए हैं। सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर बुमराह अब तक 206 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उन्होंने कुल 453 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका कुल औसत 20.48 का है और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी 6/19 रही है। उन्होंने सभी फॉर्मेट्स मिलाकर अब तक 17 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।