Ind Vs Eng, Lords Test: केएल की सेंचुरी, पंत की दिलेरी, जडेजा की तलवारबाजी और अंत में बुमराह का डर

Khabar Desh
5 Min Read
सेंचुरी सेलिब्रेट करते केएल राहुल (Image : X)

हालाकि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बहुत कुछ घटा- केएल राहुल ने रिकॉर्ड सेंचुरी बनाई, ऋषभ पंत की दिलेरी ने फिर से क्रिकेट जगत को सम्मोहित कर दिया, रविंद्र जडेजा ने दिखाया वह क्यो सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर हैं, साथ ही साथ दिखा जोफ्रा आर्चर की पुरानी स्पीड जिसके साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखे थे, लेकिन इन सब के बीच, दिन के आखिरी पांच मिनट ने तीसरे दिन को किसी फिल्म के एक हाई एड्रीनिल प्री क्लाइमेक्स में तब्दील कर दिया, जिसकी वजह थी एक कैमियो। कैमियो जसप्रीत बुमराह का। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की।दिन बस खत्म होने की कगार था, ज्यादा से ज्यादा दो ओवर का खेल संभव था। टेस्ट क्रिकेट में दिन के अंतिम क्षणों में बल्लेबाज बचने को देखता है वो भी सामने अगर बुमराह है तो वह टाइम और मुश्किल हो जाता है और कुछ ऐसा ही हुआ जैक क्रॉली के साथ, एक ओवर ज्यादा न खेलना पड़े इसलिए उन्होंने बुमराह के ओवर में अभिनय का सहारा लिया, जान बुझकर हाथ में चोट का फरेबी पहलू गढ़ा, ताकि मैच में टाइम व्यर्थ हो। क्रॉली की फिल्मफेयर अवार्ड एंक्टिग को देखकर भारतीय खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनकी कला को सलाम किया, साथ ही साथ कप्तान गिल ने अपने अंदर के कोहली को जगाकर उनको पसर्नली कांम्पिलमेंट दिया और कुछ शब्द भी बोलें,जिन्हें यहां लिखना ठीक नहीं होगा। सोशल मीडिया में यह वीडियो आपको मिल जाएगा।

इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में दिखे जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड दौरे पर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में एक और अर्धशतक जड़ दिया। यह इस सीरीज में उनका तीसरा लगातार अर्धशतक है। इससे पहले जडेजा ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई थी। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन, इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में भारत की पहली पारी को मजबूत करने में जडेजा की अहम भूमिका रही। ऋषभ पंत के लंच ब्रेक से ठीक पहले रन आउट हो जाने के बाद जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और केएल राहुल तथा नितीश कुमार रेड्डी के साथ अहम साझेदारियां निभाईं।

विराट कोहली की बराबरी, पुजारा और राहुल को पीछे छोड़ा

जडेजा के इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में एक भारतीय बल्लेबाज़ के रूप में सबसे अधिक 50+ स्कोर की सूची में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। दोनों के अब इंग्लैंड में 8-8 फिफ्टी+ स्कोर हैं। उन्होंने इस सूची में केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम क्रमशः छह-छह फिफ्टी+ स्कोर दर्ज हैं। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम इंग्लैंड में 12 अर्धशतक या उससे अधिक के स्कोर दर्ज हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 10-10 ऐसे स्कोर दर्ज हैं।

केएल राहुल ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में दूसरा शतक

इससे पहले केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक (100+) लगाकर इतिहास रच दिया। यह लॉर्ड्स में उनका दूसरा शतक है और इसके साथ ही वह इंग्लैंड में दो से अधिक शतक लगाने वाले पहले एशियाई सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 2021 में लॉर्ड्स में 129 रन बनाए थे।इस उपलब्धि के साथ राहुल अब उस खास सूची में शामिल हो गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज शामिल हैं।राहुल के अलावा पंत ने 74 रन बनाए और जडेजा ने 72 रनों की पारी खेली। इन पारियों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के 387 रन के स्कोर की बराबरी तीसरे दिन के अंतिम क्षणों में कर ली।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *