न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के चलते ज़िम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय T20I श्रृंखला और उसके बाद होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें 13 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के फाइनल मुकाबले के दौरान वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए लगी थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) द्वारा जारी बयान के अनुसार, जिम्बाब्वे पहुंचने के बाद जब फिलिप्स का मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसमें यह निकला कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में “कई हफ्तों” का समय लगेगा। इसके चलते वह पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं।
T20I सीरीज़ के लिए आखिरी समय में टीम से जुड़े टिम रॉबिन्सन, जो MLC नॉकआउट्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के कवर के रूप में टीम में शामिल हुए थे, अब त्रिकोणीय श्रृंखला के बाकी मैचों में टीम के साथ बने रहेंगे। टेस्ट सीरीज़ के लिए फिलिप्स के स्थान पर किसे शामिल किया जाएगा, इसका एलान जल्द किया जाएगा।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ग्लेन जैसे खिलाड़ी का बाहर होना निश्चित रूप से निराशाजनक है। फिन एलेन की तरह ही हम ग्लेन के लिए भी चिंतित हैं कि वह यह सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे। हम जानते हैं कि वह न्यूज़ीलैंड के लिए मैदान पर उतरने को लेकर बेहद उत्साहित थे, लेकिन दुर्भाग्य से यह संभव नहीं हो पाया। हमें पूरा यकीन है कि वह जल्द ही पूरी फिटनेस के साथ वापसी करेंगे।”
ग्लेन फिलिप्स के अलावा ऑलराउंडर जिमी नीशम और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मिच हे भी न्यूजीलैंड वापस लौटेंगे। ये दोनों भी T20I सीरीज़ के शुरुआती मुकाबलों के लिए विकल्प के रूप में टीम से जुड़े थे।
फिल एलेन, बेन सीयर्स पहले ही बाहर
फिलिप्स से पहले तेज़ गेंदबाज़ बेन सीयर्स (साइड इंजरी) और बल्लेबाज़ फिन एलेन (पैर की चोट) पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड टीम को टेस्ट सीरीज़ में अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की वापसी से मजबूती मिलेगी। पटेल ने घुटने की गंभीर चोट से उबरने के बाद गुयाना में आयोजित ग्लोबल सुपर लीग (GSL) में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेलते हुए फिटनेस और फॉर्म साबित की है।
इस बीच न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय T20I श्रृंखला की शुरुआत शानदार तरीके से की है, जहां हरारे में खेले गए पहले मुकाबले में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराकर जीत दर्ज की।