भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के मैनचेस्टर टेस्ट में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा चौथे टेस्ट मैच और 31 जुलाई से द ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बुधवार को पहले दिन बल्लेबाज़ी के दौरान पंत के दाहिने पैर में लगी चोट लगी थी और स्कैन के बाद उस जगह पर मेटाटार्सल बोन का फ्रैक्चर पाया गया है। टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की सलाह पर पंत अब 6-8 हफ्तों तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहेंगे।
रिवर्स स्वीप खेलने पर लगी चोट
पंत को यह चोट भारत की पहली पारी के 68वें ओवर में लगी। जब वह इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स के खिलाफ एक रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे। गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके दाहिने पैर के सामने हिस्से पर टकरा गई। जिसके बाद पंत तुरंत अस्थिर हो गए और वह संभलकर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उनके पैर से ब्लीडिंग हो रही थी। इसके बाद उन्हें 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और एक वाहन में मैदान से बाहर ले जाया गया।
पंत को मैदान पर मौजूद मेडिकल फैसिलिटी ले जाया गया, जहां कप्तान शुभमन गिल ने भी उनका हाल जाना। फिर उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया। गुरुवार यानि मैच के दूसरे दिन डॉक्टरों की सलाह पर पंत मैदान में नहीं उतरे क्योंकि इससे फ्रैक्चर वाले पैर पर दबाव पड़ता। टीम प्रबंधन ने हालांकि यह संकेत दिया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह पेनकिलर दवा लेकर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, लेकिन पंत की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनकी बल्लेबाजी की संभावना बहुत कम है।
लार्ड्स टेस्ट में भी हुए थे चोटिल
ऋषभ पंत इस सीरीज में पहले भी चोटिल हो चुके हैं। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में कीपिंग करते समय उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में भी चोट लग चुकी है। जिसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। इस मैच में भी अब जुरेल विकेटकीपिंग करते दिखेंगे।
बीसीसीआई ने अब तक ऋषभ पंत के फ्रैक्चर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही सीरीज़ से बाहर घोषित कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- चयन समिति ने पांचवें टेस्ट के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। किशन ने इस दौरे से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से दो अनौपचारिक टेस्ट खेले थे, जहां वह ध्रुव जुरेल के बाद दूसरे विकेटकीपर थे।
अन्य खिलाड़ी भी चोटिल
इस सीरीज में भारत फिलहाल चोेटो की मार झेल रहा है। ऋषभ पंत का बाहर होना सबसे बड़ा झटका है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (घुटने की चोट) पहले ही सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पांचवे टेस्ट में पंत के बिना उतरना होगा। भैारतीय टीम के लिए फिलहाल चल रहा मैनचेस्टर टेस्ट बेहद महत्त्वपूर्ण है। वह सीरीज में 2-1 से पिछड़ा हुआ है और यह मैच हारने पर सीरीज भी हार जाएगा। पंत की अनुपस्थिति भारत को जरूर चुभेगी क्योंकि वह जबरदस्त फार्म में थे साथ ही साथ उनका दिलेरी भरा खेल भारत के लिए अहम मौकों पर बहुत काम आता है।
क्रिकेट में भी हो सब्स्टीट्यूशन: माइकल वॉन
ऋषभ पंत की चोट के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मौजूदा नियमों पर सवाल उठाते हुए सब्स्टीट्यूशन नियम में बदलाव की मांग की है। ऋषभ पंत अब सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे जिस कारण फिलहाल चल रहे मैनचेस्टर टेस्ट में भारत 10 खिलाड़ियों के साथ बाकी बचा मैच खेलेगा।
बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में वॉन ने कहा,
“मुझे यह बिल्कुल ठीक नहीं लग रहा कि अब इस मैच के बचे हुए चार दिन हम 11 वर्सेज 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए देखें।”
वॉन ने सुझाव देते हुए कहा कि जैसे टेस्ट क्रिकेट में कंकशन सब्स्टीट्यूट (सिर पर चोट लगने की स्थिति में बदलाव) की अनुमति दी गई थी, वैसे ही गंभीर चोट की स्थिति में भी बदलाव की इजाज़त मिलनी चाहिए।