मोहित सूरी की सैयारा बॉक्स ऑफिस पर वीकडेज़ में भी थमने का नाम नहीं ले रही है। फैंस अब भी थिएटर्स में जुट रहे हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने अपने बेहतरीन गानों और एक अच्छी कहानी के चलते दर्शकों के दिलों को छू लिया है। कलेक्शन ट्रैकर Sacnilk की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Sacnilk की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सैयारा ने गुरुवार को करीब 10 बजे तक 16.61 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े पिछले दिन की तुलना में थोड़े कम हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि फिल्म की कमाई अब तक सिंगल डिजिट में नहीं गई है। इस शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सैयारा इसी रफ्तार को बनाए रखेगी और दूसरा वीकेंड और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म की कुल कमाई अब 170.36 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
सैयारा अब करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर चुकी है, जिसने 153.55 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म 2023 में रिलीज़ हुई थी और इसमें रणवीर सिंह व आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
सैयारा फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के गानें सुपरहिट हो चुके हैं। फिल्म से जुड़ी लाखों रील्स सोशल मीडिया में शेयर हो रही है। सैयारा की कमाई की रफ्तार देख, ट्रेड पंडितों ने इसके 300 करोड़ क्लब शामिल होने की भविष्यवाणी कर दी है। सैयारा आदित्य चोपड़ा के यशराज बैनर तले बनी फिल्म हैं। इसको मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य किरदार निभाए हैं।