प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को “मृत” (Dead Economy) कहे जाने पर परोक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज वैश्विक अस्थिरता का माहौल है। दुनिया की अर्थव्यवस्था कई वैश्विक आशंकाओं से गुजर रही है। इस स्थिति में दुनिया भर के देश अपने-अपने हितों की रक्षा में लगे हुए हैं। भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, और इसलिए भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा।”
हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नौव जवानों के हित ही हमारे लिए सर्वोपरि है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है।
यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी और रूस के साथ व्यापार जारी रखने को लेकर भारत को और अधिक आर्थिक दंड देने की चेतावनी दी थी। ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था “डूब चुकी” है और वह अमेरिका पर अत्यधिक निर्भर है।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में ट्रंप का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों को ट्रंप की आलोचना के परोक्ष उत्तर के रूप में देखा जा रहा है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों और व्यापारिक समुदाय से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूती से अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, देशवासियों को अपने अंदर एक भाव जगाना होगा। हमें स्वदेशी का संकल्प लेना होगा।
“हम केवल उन्हीं चीजों को खरीदेंगे जिसे बनाने में किसी भारतीय की मेहनत लगी है। हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को अपनाना होगा। हमें संकल्प लेना होगा कि हम मेक इन प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे।
ऑपरेशन सिंदूर में दिखा भारत का रौद्र रूप
अपने भाषण के दौैरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा। इस बार दुनिया का भर रौद्र रूप देखा है। उन्होंने आगे कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कुछ लोगों को पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी को यह सफलता पच नहीं रही है। हमारी मिसाइलों ने आंतक के अड्डे को ध्वस्त कर दिया है। वहां के एयरबेसों को आइसीयू में भेज दिया है।
पाकिस्तान का दुख कांग्रेस, सपा के लिए असहनीय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे भाषण में कहा, ” पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका रो रहे हैं और उनका दुख कांग्रेस और सपा से देखा नहीं जा रहा है। कांग्रेस को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से परेशानी है। कांग्रेस हमारी सेना के पराक्रम पर लगातार सवाल कर रही है। वह ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कह रही है।” कांग्रेस के साथ पीएम मोदी ने सपा पर भी हमला बोला, ” सपा भी वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में पीछे नहीं हैं। जब हमने आतंकवादियों को मारा तो सपा ने सवाल उठाए कि सेना ने अभी क्यों मारा। समाजवादियों को ऑपरेशन सिंदूर पर मारे गए आतंकवादियों के मारे जाने पर परेशानी हो रही है।
वाराणसी को 2200 करोड़ की सौगात
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 2,200 करोड़ रुपए की लागत वाली कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण, और ग्रामीण व शहरी परिवहन ढांचे में सुधार शामिल हैं।